Advertisment

Civil Rights laws: ट्रंप ने संघीय एजेंसी के दो डेमोक्रेटिक आयुक्तों को नौकरी से हटाया

अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यस्थल पर नागरिक अधिकार कानून लागू (EEOC) करने वाली संघीय एजेंसी के तीन डेमोक्रेटिक आयुक्तों में से दो की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है।यह एक अभूतपूर्व कदम है।

author-image
Mukesh Pandit
DONALD TRUMP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन नेटवर्क

अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यस्थल पर नागरिक अधिकार कानून लागू (EEOC) करने वाली संघीय एजेंसी के तीन डेमोक्रेटिक आयुक्तों में से दो की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है।यह एक अभूतपूर्व कदम है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका असर विविधता और लैंगिक अधिकार नीतियों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:India China Ties: चीन के विदेश मंत्री से मिले भारतीय विदेश सचिव, भारत-चीन रिश्ते पर हुई चर्चा

बर्खास्तगी को चुनौती देने के विकल्प की तलाश

समान रोजगार अवसर आयोग के दो आयुक्तों, चार्लोट बरोज और जोसलीन सैमुअल्स ने मंगलवार को बयानों में पुष्टि की कि उन्हें  नौकरी से निकाल दिया गया। दोनों ने कहा कि वे अपनी बर्खास्तगी को चुनौती देने के विकल्प तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति से पहले उन्हें हटाया जाना एक अभूतपूर्व निर्णय है जो एजेंसी की स्वतंत्रता को कमजोर करता है। इसी तरह के एक कदम में, राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड के सदस्य गाइन ए. विलकॉक्स और जनरल काउंसल जेनिफर अब्रूजो को भी सोमवार देर रात नौकरी से निकाल दिया गया. एजेंसी ने इसकी पुष्टि की. एनएलआरबी वेबसाइट के अनुसार, विलकॉक्स 1935 में इसकी स्थापना के बाद से बोर्ड में सेवा देने वाली पहली अश्वेत महिला थीं।

यह भी पढ़ें:ndo-America Relation: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका जाने पर दुनिया के पहले नेता होंगे मोदी

एजेंसी ने तीन पद रिक्त

Advertisment

दो बर्खास्तगी के बाद एजेंसी में एक रिपब्लिकन आयुक्त एंड्रिया लुकास रह गए हैं, जिन्हें ट्रंप ने पिछले सप्ताह EEOC अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था। इस समय एजेंसी में तीन पद रिक्त हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही इन पदों पर नई नियुक्तियां कर सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप कार्यकारी और प्रशासनिक आदेश पारित कर रहे हैं। उन्होंने पिछली बाइडन सरकार के कई आदेशों को भी बदल दिया है।

यह भी पढ़ें:Indo-America Relation: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका जाने पर दुनिया के पहले नेता होंगे मोदी

Advertisment
Advertisment