/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/K9E79LekUfwxds7g4PVO.jpg)
अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यस्थल पर नागरिक अधिकार कानून लागू (EEOC) करने वाली संघीय एजेंसी के तीन डेमोक्रेटिक आयुक्तों में से दो की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है।यह एक अभूतपूर्व कदम है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका असर विविधता और लैंगिक अधिकार नीतियों पर पड़ेगा।
बर्खास्तगी को चुनौती देने के विकल्प की तलाश
समान रोजगार अवसर आयोग के दो आयुक्तों, चार्लोट बरोज और जोसलीन सैमुअल्स ने मंगलवार को बयानों में पुष्टि की कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। दोनों ने कहा कि वे अपनी बर्खास्तगी को चुनौती देने के विकल्प तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति से पहले उन्हें हटाया जाना एक अभूतपूर्व निर्णय है जो एजेंसी की स्वतंत्रता को कमजोर करता है। इसी तरह के एक कदम में, राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड के सदस्य गाइन ए. विलकॉक्स और जनरल काउंसल जेनिफर अब्रूजो को भी सोमवार देर रात नौकरी से निकाल दिया गया. एजेंसी ने इसकी पुष्टि की. एनएलआरबी वेबसाइट के अनुसार, विलकॉक्स 1935 में इसकी स्थापना के बाद से बोर्ड में सेवा देने वाली पहली अश्वेत महिला थीं।
एजेंसी ने तीन पद रिक्त
दो बर्खास्तगी के बाद एजेंसी में एक रिपब्लिकन आयुक्त एंड्रिया लुकास रह गए हैं, जिन्हें ट्रंप ने पिछले सप्ताह EEOC अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था। इस समय एजेंसी में तीन पद रिक्त हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही इन पदों पर नई नियुक्तियां कर सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप कार्यकारी और प्रशासनिक आदेश पारित कर रहे हैं। उन्होंने पिछली बाइडन सरकार के कई आदेशों को भी बदल दिया है।