Advertisment

Modi Magic: Carney से मीटिंग के CSIS की रिपोर्ट, खालिस्तानी चरमपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

मोदी-कार्नी मुलाकात के कुछ घंटे बाद कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS ने खालिस्तानी चरमपंथियों को पहली बार "राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा" बताया। रिपोर्ट में भारत में हिंसा फैलाने के लिए कनाडा के इस्तेमाल का खुलासा।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi and Mark Carney
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।India- Canada Relation: G7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जोसफ कार्नी के बीच हुई अहम मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS (Canadian Security Intelligence Service) ने बड़ा खुलासा किया है। CSIS ने अपनी नई रिपोर्ट में खालिस्तानी चरमपंथियों को पहली बार "कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा" घोषित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक- “खालिस्तानी कट्टरपंथी कनाडा की धरती का इस्तेमाल भारत में हिंसा फैलाने, फंड जुटाने और प्रचार प्रसार के लिए कर रहे हैं।”
Advertisment

भारत में हिंसा फैलाने की रणनीति

india canada: CSIS ने स्पष्ट किया है कि खालिस्तानी तत्व भारत में हिंसक घटनाओं की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए कनाडा को सुरक्षित अड्डे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। यह रिपोर्ट भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनयिक तनाव को एक नए मोड़ पर ले जा सकती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कनाडा की बदली रणनीति?

Advertisment
Modi Magic: CSIS की यह टिप्पणी इस ओर इशारा करती है कि कनाडा सरकार और एजेंसियों का रुख अब बदल रहा है। लंबे समय से कनाडा पर खालिस्तानी गतिविधियों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगता रहा है, लेकिन अब इस रिपोर्ट से लगता है कि कनाडा का रुख कड़ा हो सकता है।
india canada
Advertisment
Advertisment