/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/PkWKpEy5ILc3GW8BeCqy.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
वाशिंगटन,आईएएनएस: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान युद्ध विराम के बाद बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर अब गाजा पट्टी में भी युद्ध विराम हो जाएगा। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने युद्धविराम विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते को सुरक्षित करने की कोशिश में शामिल कुछ लोगों से बात की है। हालांकि, ट्रंप ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं गाजा में
'व्हाइट हाउस' में ट्रंप कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के विदेश मंत्रियों की मेजबानी कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि गाजा में स्थिति भयावह है, और इसे देखते हुए हम उस क्षेत्र में बहुत सारा पैसा और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि "सैद्धांतिक रूप से हम इसमें शामिल नहीं हैं, लेकिन हम इसमें शामिल भी हैं, क्योंकि लोग मर रहे हैं। मैं उन लोगों की भीड़ को देखता हूं, जिनके पास न तो भोजन है, न ही कुछ और। इसके साथ ही ट्रंप ने अफसोस जताते हुए कहा कि कुछ सहायता को 'बुरे लोग' चुरा रहे हैं, लेकिन नई गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) प्रणाली 'काफी अच्छी' है।
आईडीएफ रेखा को पार करना पड़ता है
ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिका के अलावा, अन्य देश गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) से दूर रहे हैं। इसकी विवादास्पद प्रणाली के कारण गाजा के लोगों को भोजन लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है; उन्हें आईडीएफ रेखा को पार करना पड़ता है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बयान अहम है क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शीर्ष सहयोगी और स्ट्रैटेजिक अफेयर्स मिनिस्टर रॉन डर्मर अगले हफ्ते वॉशिंगटन जाने वाले हैं। बता दें, 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल के नोवा फेस्टिवल में हमास के अचानक किए गए हमले के बाद इलाके में तनाव बढ़ा। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बना लिया गया था। हमले के बाद ही इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे। donald trump
Advertisment