Advertisment

Israel-Hamas war: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े, अब तक 50,000 फलस्तीनी मारे गए

मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में हुए इसरायली हवाई हमलों में 673 और लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों में नागरिक और लड़ाकों, दोनों की संख्या शामिल है।

author-image
Dhiraj Dhillon
इस्राइल-हमास युद्ध

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजा, वाईबीएन नेटवर्क।

International News: गाजा में एक बार फिर अशांति का माहौल छा गया है। इसरायली सेना ने शांति समझौता टूटने के बाद हवाई और जमीनी हमलों को तेज़ कर दिया है। इसी बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने संघर्ष में मारे गए फलस्तीनियों के ताजा और चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। घायलों की संख्या 113,000 से अधिक बताई जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में हुए इसरायली हवाई हमलों में 673 और लोगों की मौत हुई है। हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों में नागरिक और लड़ाकों, दोनों की संख्या शामिल है।

इसरायली सेना ने फिर गाजा में घुसी

युद्धविराम समझौता टूटने के बाद इसरायली सेना ने एक बार फिर गाजा में प्रवेश कर लिया है। बीते बुधवार को सैनिकों ने गाजा को उत्तर और दक्षिण में बांटने वाले नेतजारिम कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया। पहले चरण के युद्धविराम के दौरान इस्राइली सेना ने यहीं से पीछे हट गई थी, लेकिन अब फिर से इसरायल ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इसरायल रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक हमले जारी रहेंगे।

हवाई हमलों से भारी तबाही

युद्धविराम वार्ता विफल होने के बाद इसरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए है। मंगलवार को हुए हमलों में 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे, इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा, इसरायल ने बड़ी संख्या में सैनिकों को गाजा में तैनात कर दिया है, जिससे एक बार फिर बड़े संघर्ष का खतरा बढ़ गया है।

युद्ध को पांच से अधिक समय हो गया

इसरायल और हमास के बीच जारी युद्ध 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुआ था और अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अमेरिका, कतर और मिस्र जैसे देशों की मध्यस्थता के बाद छह सप्ताह के संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति बनी थी। हालांकि, बंधकों की रिहाई में देरी के चलते इस्राइल ने समझौता तोड़कर हमले फिर से शुरू कर दिए।
international news gaza Israel
Advertisment
Advertisment