Advertisment

फिर बोले Trump, 7 माह में रोके 7 युद्ध, अमेरिकी राष्ट्रपति ब्राजील पर बरसे, मोदी को कही यह बात

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सात माह में सात युद्ध रोकने का दावा किया है। रूस- यूक्रेन संघर्ष सबसे कठित। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्राजील की वामपंथी नीतियों की आलोचना की।

author-image
Dhiraj Dhillon
DONALD TRUMP-2025-09-06

Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वॉशिंगटन डीसी, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे हैं। करीब तीन दर्जन बार भारत- पाक संघर्ष रुकवाने का दावा कर चुके ट्रंप ने एक बार फिर सात माह सात युद्ध रोकने की बात कही है। हालांकि ट्रंप यह बात दोहराना नहीं भूले कि पीएम मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे। उन्होंने कहा- मैं रूस- यूक्रेन युद्ध को भी रुकवाना चाहता था लेकिन यह संघर्ष काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष सबसे कठिन साबित हुआ। 

बोले- 31 साल पुराना संघर्ष दो घंटे में रुकवाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि 31 साल से चल रहे युद्ध को उन्होंने महज दो घंटे में रुकवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 35 साल और 37 साल पुराने दो संघर्षों का रुकवाने में भी सफलता हासिल की। बता दें कि ट्रंप भारत- पाक संघर्ष को व्यापार की धौंसपट्टी के बल पर रूकवाने का दावा करते रहे हैं हालांकि भारत की ओर से इसका पुरजोर खंडन किया गया। भारत ने साफ किया कि भारत- पाक संघर्ष दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई वार्ता के बाद रूका और वार्ता की पहल पाक डीजीएमओ ने की थी।
Advertisment

बोले- पीएम मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत के साथ संबंध बेहतर करने की उत्सुकता भी साफ नजर आई। एएनआई से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत- अमेरिका के रिश्ते खराब हो जाएंगे, भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है, और वह कायम रहेगा, इसमें न कोई शक होना चाहिए और न ही चिंता।

ब्राजील की सरकार पर नाराजगी

एएनआई के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे ब्राजील से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्राजील की जनता के बीच रिश्ते मजबूत हैं, लेकिन वहां की मौजूदा सरकार काफी हद तक वामपंथी हो गई है और इससे ब्राजील को गंभीर नुकसान हो रहा है।
donald trump | Donald Trump Claims | Donald Trump ceasefire comment
donald trump Donald Trump Claims Donald Trump ceasefire comment
Advertisment
Advertisment