Advertisment

पाकिस्तान को तेल भंडार विकसित करने में मदद करेगा US, Trump बोले- क्या पता भारत भी तेल खरीदे

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ तेल भंडार विकास की डील का ऐलान किया। साथ ही भारत पर 25% टैरिफ लगाने और BRICS को लेकर तीखी टिप्पणी की। जानिए ट्रंप ने भारत, पाकिस्तान और तेल पर क्या कहा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trump in White House
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन/न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक डील की है, जिसके तहत वह पाकिस्तान को तेल भंडार विकसित करने में मदद करेगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि संभव है कि- एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे। डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के साथ तेल डील का ऐलान और भारत पर टैरिफ का दबाव बताता है कि आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में कई मोड़ देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका पर भी भारत की कड़ी प्रतिक्रिया संभव है। ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है और रूस से तेल खरीदने के चलते भारत को चेतावनी भी दी है।

ट्रंप बोले- तेल कंपनी की तलाश जारी

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा- “हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है। अब हम मिलकर उनके तेल भंडार को विकसित करेंगे। एक तेल कंपनी को इस परियोजना की जिम्मेदारी दी जाएगी। कौन जानता है, शायद पाकिस्तान एक दिन भारत को तेल बेचे!” हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि इस परियोजना को कौन सी अमेरिकी कंपनी अंजाम देगी।

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ऊंचे आयात शुल्क लगाने के फैसले को लेकर BRICS और व्यापार घाटे को जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा- हम BRICS के सदस्य भारत के साथ व्यापार घाटे से परेशान हैं। यह एक अमेरिका विरोधी समूह है, जो डॉलर की ताकत को चुनौती दे रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई, जितनी हमें चाहिए थी।

अमेरिका-भारत संबंधों पर बढ़ा तनाव

Advertisment

ट्रंप के इन बयानों के बाद भारत-अमेरिका संबंधों पर नया तनाव उभर सकता है। खासकर तब, जब भारत BRICS का सक्रिय सदस्य है और रूस से कच्चे तेल की खरीद में तेजी लाई गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनके मित्र हैं, लेकिन भारत अमेरिका से कम खरीदता है और बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। उन्होंने BRICS को अमेरिका विरोधी समूह बताया और कहा कि यह डॉलर पर हमला है। ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ घटाने को तैयार है, बातचीत चल रही है, और हफ्ते के अंत तक फैसला होगा कि डील होगी या टैरिफ जारी रहेगा।

donald trump | america news | donald trump on tariff | reciprocal tariffs | tariff announcement

donald trump america news donald trump on tariff reciprocal tariffs tariff announcement
Advertisment
Advertisment