Advertisment

Myanmar Earthquake: भूकंप से तबाह म्यांमार में कांप रही धरती, महसूस हुए 112 झटके

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही धरती का कांपना जारी है। म्यांमार में तबाही मचाने वाले भूकंप के बाद से अब तक 2.8 से लेकर 7.5 तीव्रता के 112 झटके महसूस किए गए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
Myanmar Earthquake
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यांगून, आईएएनएस। 

Advertisment

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही धरती का कांपना जारी है। म्यांमार में तबाही मचाने वाले भूकंप के बाद से अब तक 2.8 से लेकर 7.5 तीव्रता के 112 झटके महसूस किए गए हैं। म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। देश के मांडले क्षेत्र में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। जिसके कुछ ही मिनट बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा झटका आया, जिससे जानमाल की भारी हानि हुई। भूकंप ने मंडाले जैसे कई शहरों को तबाह कर दिया। यूएन, अमेरिका, भारत, यूरोपीय संघ, कई अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने म्यांमार में भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता और बचाव दल भेजे।

3 हजार के पार पहुंची मृतकों की संख्या

म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 तक पहुंच गई। भूकंप के कारण 5,018 लोग घायल हुए और 145 लापता हैं। सरकारी दैनिक द मिरर ने बुधवार को बताया कि इस भीषण भूकंप से 6,730 मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें कहा गया कि 6 अप्रैल तक 5,999 स्टेशनों को बहाल कर दिया गया, जबकि 731 स्टेशनों की मरम्मत चल रही है। भूकंप के कारण म्यांमार के 15 डाकघरों ने अस्थायी रूप से कामकाज बंद कर दिया था, लेकिन 31 मार्च को सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। 

Advertisment

संगीत-नृत्य के बिना मनेगा 'अता थिंगयान महोत्सव' 

म्यांमार की सरकारी संस्था ग्लोबल न्यू लाइट ने गुरुवार को बताया कि 2025 का म्यांमार नववर्ष 'अता थिंगयान महोत्सव' संगीत या नृत्य के बिना शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किए जाने के बाद से इस वर्ष थिंगयान का पहला उत्सव मनाया जा रहा है। यांगून सिटी डेवलपमेंट कमेटी के इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार, यांगून सिटी हॉल के सामने बनाए जा रहे जल महोत्सव मंडप और थिंगयान वॉक के निर्माण को निलंबित और रद्द कर दिया गया है। इस वर्ष अता थिंगयान महोत्सव 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा। पारंपरिक म्यांमार नववर्ष दिवस 17 अप्रैल को मनाया जाएगा।

international news Earthquake Myanmar earthquake Myanmar death toll Massive Earthquake Footage
Advertisment
Advertisment