Advertisment

नेपाल में भूकंप से कांपी धरती, उत्तराखंड का पिथोरागढ़ था केंद्र

पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार को देर शाम 7:52 बजे भूकंप के झटके तेज महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी। फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। 

author-image
Mukesh Pandit
earthquak in nepal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

काठमांडू, वाईबीएन नेटवर्क।

: international news पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार को देर शाम 7:52 बजे भूकंप के झटके तेज महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी। फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप 20 किमी की गहराई में आया, जिसका केंद्र उत्तराखंड का पिथोरागढ़ था।

सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक नेपाल

हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमा में 23 सौ से अधिक लोगों के मरने की खबरें हैं। इस बीच शुक्रवार को नेपाल में आए भूकंप ने फिर डरा दिया है। वैसे भी नेपालदुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है। म्यांमा और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार 28 मार्च 2025) को को आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। उस दिन नेपाल में भी सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए।

Advertisment

सोलापुर में भूकंप के झटके

महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले में गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में स्थित इस जिले के संगोला के पास जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था।

म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही

Advertisment

म्यांमार में भूकंप आने से पहले उसी दिन भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना दी। भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई तो वहीं म्यांमार में लाखों लोग बेघर हो गए। भारत सरकार ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिशन शुरू किया, जिसे ऑपरेशन ब्रह्मा नाम दिया गया। 

international news
Advertisment
Advertisment