/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/D1RHlcSRGtX0C7dzr6ue.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
वॉशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।टेस्ला और xAI के संस्थापक एलन मस्क ने एपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी ने कथित तौर पर ओपनएआई के अलावा किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के लिए एप स्टोर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाना लगभग असंभव बना दिया है। मस्क ने इसे स्पष्ट रूप से एंटीट्रस्ट कानून का उल्लंघन बताया और कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया।
X पोस्ट में मस्क का बयान
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मस्क ने लिखा-"xAI तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा।इससे पहले मस्क ने आईफोन निर्माता के एप स्टोर की "एप स्पॉटलाइटिंग" पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा कि एपल एक्स या ग्रूक जैसे लोकप्रिय एप्स को "जरूरी सेक्शन" में क्यों शामिल नहीं करता, जबकि एक्स दुनिया का नंबर 1 न्यूज एप है और ग्रूक सभी एप्स में पांचवें स्थान पर है।
Hey @Apple App Store, why do you refuse to put either 𝕏 or Grok in your “Must Have” section when 𝕏 is the #1 news app in the world and Grok is #5 among all apps?
— Elon Musk (@elonmusk) August 11, 2025
Are you playing politics? What gives? Inquiring minds want to know. https://t.co/3wenLZGtwG
क्या है एंटीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा विरोधी) कानून?
एंटीट्रस्ट कानून ऐसे विनियम हैं, जो उद्योगों और बाजारों में निष्पक्ष और खुली प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं। ये कानून एकाधिकार, मूल्य निर्धारण में मिलीभगत, हेराफेरी, अनुचित विलय, मूल्य भेदभाव और बहिष्कार जैसी गतिविधियों पर रोक लगाते हैं, ताकि उपभोक्ता हित सुरक्षित रह सकें।
elon musk | elon musk latest news | xAI elon musk | apple
Advertisment