Advertisment

Elon Musk ने लॉन्च की 'अमेरिका पार्टी', दो-दलीय सिस्टम को दी सीधी चुनौती

एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में तीसरे दल की संभावना को साकार करते हुए 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा की। यह पार्टी सिस्टम से स्वतंत्रता और टेक आधारित गवर्नेंस पर करेगी फोकस।

author-image
Dhiraj Dhillon
Elon Musk- Donald Trump

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा से अमेरिका की दो-दलीय व्यवस्था को गहरा झटका लगा है। मस्क ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दिन पहले कराए गए पोल के परिणामों के बाद की। मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा:"2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आजादी आपको लौटाई जा सके।" इस पोल में 12 लाख से अधिक यूजर्स ने भाग लिया, जिनमें भारी बहुमत ने तीसरे राजनीतिक विकल्प की वकालत की।

Advertisment

ट्रंप से टकराव के बाद नया राजनीतिक कदम

यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क ने उनकी आर्थिक नीतियों, खासकर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', की खुलकर आलोचना की। यह बिल टैक्स कट्स और बड़े सरकारी खर्चों से जुड़ा है, जिसे मस्क ने अमेरिका के लिए "विनाशकारी" करार दिया।मस्क ने चेतावनी दी है कि वे उन सांसदों के खिलाफ खुलकर चुनावी फंडिंग करेंगे जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया है।

ट्रंप की धमकी: सब्सिडी बंद, निर्वासन की बात कही

Advertisment
इसके जवाब में ट्रंप ने भी पलटवार किया है। उन्होंने धमकी दी है कि यदि मस्क ने राजनीतिक विरोध जारी रखा तो उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद की जा सकती है। यहां तक कि उन्होंने मस्क को अमेरिका से निर्वासित करने की बात भी कही।

2026 के मिडटर्म चुनावों पर असर की आशंका

रिपब्लिकन पार्टी को डर है कि एलन मस्क का यह नया राजनीतिक कदम 2026 के मिड-टर्म चुनावों में उनकी स्थिति को कमजोर कर सकता है। मस्क के पास वैश्विक तकनीकी नेटवर्क, धन और लोकप्रियता है, जिससे वे रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीधी चुनौती दे सकते हैं।
Advertisment

अमेरिका पार्टी का एजेंडा क्या होगा?

एलन मस्क ने फिलहाल पार्टी के विस्तृत घोषणापत्र का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि यह पार्टीराजनीतिक स्वतंत्रता और सिस्टम से आजादी की बात करेगी,दोनों प्रमुख दलों (डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन) की विफलताओं को उजागर करेगी, टैक्सपेयर के पैसों के पारदर्शी उपयोग पर ध्यान देगी औरप्रौद्योगिकी आधारित प्रशासन और शासन कुशलता को बढ़ावा देगी।
Advertisment
donald trump | america news | elon musk | elon musk latest news | Elon Musk party launch | trump vs elon musk
donald trump america news elon musk elon musk latest news Elon Musk party launch trump vs elon musk
Advertisment
Advertisment