/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/ouYdFujMSHfSkhdUBrdY.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से अपना संबंध समाप्त कर लिया है। मस्क ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की कि वह अब सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा- मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मुझे शामिल किया।
Advertisment
व्हाइट हाउस ने भी की पुष्टि
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी ने पुष्टि की है कि एलन मस्क अब 'डोगे परियोजना' के प्रमुख नहीं हैं, जो ट्रंप का एक महत्वाकांक्षी तकनीकी मिशन था।
बिल को लेकर बढ़ी दूरियां
Advertisment
टेस्ला प्रमुख मस्क और ट्रंप के बीच मतभेद हाल ही में सामने आए, जब मस्क ने राष्ट्रपति द्वारा पेश किए गए एक बिल को लेकर सीधे आलोचना की। उन्होंने कहा-मुझे नहीं लगता कि कोई बिल एक साथ सुंदर और बड़ा हो सकता है। इस प्रस्ताव से खर्च बहुत बढ़ेगा और संघीय घाटे में वृद्धि होगी।मस्क ने यह भी बताया कि टैक्स कटौती और इमिग्रेशन सुधार जैसे मुद्दों पर वह बिल के कुछ हिस्सों से नाखुश हैं, जबकि कुछ बिंदुओं को उन्होंने "रोमांचक" बताया।
ट्रंप का पलटवार
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा-हम देखेंगे आगे क्या होता है। इस बिल में अभी और बदलाव हो सकते हैं।केवल मस्क ही नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के कुछ अन्य सदस्य भी ट्रंप के इस निर्णय से असहमत हैं। विस्कॉन्सिन के सीनेटर रॉन जॉनसन ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा-मुझे पूरा भरोसा है कि खर्च को नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन जब तक नेतृत्व गंभीर न हो, तब तक सुधार मुश्किल है।
Advertisment
elon musk | Elon Musk 2025 | elon musk latest news | elon musk latest news update | elon musk news
Advertisment