/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/vyWDvSpXKe1Y5IzcfP03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के खिलाफ की गई अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स पर खेद जताया। मस्क ने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां हद से आगे निकल गई थीं। उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह ट्रम्प को लेकर जो कुछ पोस्ट किया, उस पर मुझे अफसोस है। बातें हद से ज्यादा बढ़ गईं।"
I regret some of my posts about President @realDonaldTrump last week. They went too far.
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2025
मस्क और ट्रंप के बीच तकरार
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तल्खियां बढ़ रहीं थीं। सोशल मीडिया पर उनके बीच तीखी बहस देखी गई। मस्क ने सार्वजनिक तौर पर ट्रंप सरकार पर निशाना साधा था, अब इसे लेकर एलन मस्क ने खेद जताया है।
दोस्ती और फिर तकरार
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का याराना बढ़ा था, लेकिन जून की शुरुआत में मस्क ने ट्रंप के प्रमुख Tac And Spending Bill की आलोचना की थी। मस्क ने इसे "Big Beautiful Bill" (BBB) कहने पर दुख जताया था। उन्होंने ट्रंप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह बिल संघीय घाटे को बढ़ाने वाला है।
ट्रंप को हटाने की मांग
मस्क ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन की फाइलों में है, जिससे विवाद और बढ़ गया। इतना ही नहीं मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग की थी। इसके जवाब में, ट्रंप ने मस्क की कंपनियों, जैसे SpaceX और Tesla, से संघीय अनुबंध छीनने की धमकी दी थी और मस्क को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। दोनों के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही थी। अब मस्क के रवैये से लग रहा है कि मस्क और ट्रंप के बीच सुलह हो सकती है।