Advertisment

क्या है Epstein Files, जिसे लेकर एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे?

Epstein Files का जिक्र कर एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग लगाने की मांग की है। जानिए कौन था जेफ्री एपस्टीन, क्या हैं Epstein Files और इसमें ट्रंप का क्या कनेक्शन है?

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trump vs Elon Musk

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Trump vs Musk News: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जुबानी जंग अब नए मोड़ पर पहुंच चुकी है। एलन मस्क ने अब सीधे-सीधे ट्रंप पर हमला बोलते हुए महाभियोग (Impeachment) लगाने की मांग की है। मस्क ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम 'Epstein Files' में दर्ज है — यानी उस कुख्यात केस से जुड़ा है जो अमेरिका के सबसे घिनौने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ा है।

Epstein Files: क्या है ये खतरनाक केस?

'Epstein Files' दरअसल वह पूरा दस्तावेजी रिकॉर्ड है, जो जेफ्री एपस्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क, उसके हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स और पीड़ितों से जुड़ी जानकारियां समेटे हुए है। जेफ्री एपस्टीन, अमेरिका का एक नामी फाइनेंसर था, लेकिन उसका असली चेहरा 2005 से सामने आना शुरू हुआ।

मुख्य आरोप:नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और तस्करी

Advertisment
जेफ्री एपस्टीन पर हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए "सेक्सुअल सर्विस" के लिए मजबूर करना, गुप्त आइलैंड्स और घरों में यौन उत्पीड़न का रैकेट चलाने जैसे संगीन आरोप थे। 2008 में जेफ्री एपस्टीन अदालत से दोषी साबित हुआ, लेकिन एक डील के चलते सिर्फ 13 महीने जेल में रहा। 2019 में फिर गिरफ्तार हुआ, लेकिन न्यूयॉर्क की जेल में उसने उसके बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद केस का बाकी हिस्सा अधूरा रह गया।

Epstein Files में ट्रंप का नाम कैसे आया?

फरवरी, 2025 में अमेरिकी न्याय विभाग की एक रिपोर्ट में सामने आया कि जेफ्री एपस्टीन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में कई हाई-प्रोफाइल नाम दर्ज हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन नामों की भूमिका क्या रही। अमेरिका में जांच अभी भी जारी है, और बहुत से दस्तावेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इनमें शामिल नामों के बारे में जानिएः
डोनाल्ड ट्रंप (पूर्व राष्ट्रपति)
माइकल जैक्सन (पॉप सिंगर)
एलेक बाल्डविन (अभिनेता)
हार्वी वाइंस्टीन (फिल्म निर्माता)
इवाना ट्रंप (पूर्व पत्नी) और इवांका ट्रंप (बेटी) भी
Advertisment

मस्क का ट्रंप पर बड़ा हमला

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि अगर ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है, तो उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोका जाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप और मस्क के बीच पहले से ही टकराव चल रहा है और अब यह केस उस बहस को और भी जटिल बना रहा है। एलन मस्क ने ट्रंप पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए हैं किEpstein Files में ट्रंप का नाम जांच के दायरे में आया है। उन्होंने इतने गंभीर आरोप लगाकरअमेरिकी राजनीति और सोशल मीडिया पर इस बहस ने हलचल मचा दी है।
Advertisment
Advertisment