/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/thailand-firing-2025-07-28-14-46-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के फूड मार्केट में 61 वर्षीय शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। घटना आज (28 जुलाई) को बैंकॉक के मशहूर ऑर टॉ कॉर मार्केट में हुई। यह इलाका पर्यटकों में लोकप्रिय है।
हमले की वजह पता करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान मिस्टर नोई के रूप में हुई है। वह मौके पर मृत मिला। बैंकॉक के बंग सू जिले के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापत सुकथाई ने बताया कि इसे मास शूटिंग माना जा रहा है। हमलावर की मंशा का पता लगाया जा रहा है। इस एंगल से भी जांच चल रही कि गोलीबारी का संबंध थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर चल रही झड़पों से तो नहीं है।
#BREAKING 🇹🇭Thai police reported that a shooting at a food market in Bangkok left six people dead. The gunman opened fire at the A.T.K. market and later died by suicide. The motive remains unclear.
— 凤凰欧洲 PhoenixCNE News (@PhoenixCNE_News) July 28, 2025
Police are investigating whether the incident is linked to recent tensions near… pic.twitter.com/t8PbPtvDvz
10 जून को हाईस्कूल में हुई थी गोलीबारी
10 जून को ऑस्ट्रिया के ग्राज में एक हाईस्कूल में फायरिंग हुई थी। इसमें 10 लोग मारे गए थे। 28 घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुबह 10 बजे बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाईस्कूल में गोलियों की आवाजें सुनी गईं।
हमलावर स्कूल का था पूर्व छात्र
मीडिया में रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमलावार इसी स्कूल का पूर्व छात्र था। उसने बाद में खुद को गोली मारकर जान ले ली। स्कूल के बाथरूम में उसकी बॉडी मिली थी।
thailand | Cambodia | Market