/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/xsx5YZYPcbdCXvrhVEjz.jpg)
Photograph: (Google)
कीव/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से जारी जंग में यूक्रेन ने रूस के कई एयरबेस पर FPV ड्रोन से हमला कर कम से कम 40 रूसी फाइटर प्लेन तबाह कर दिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद इस हमले की पुष्टि की और बताया कि इसकी योजना 18 महीनों से चल रही थी। इस ऑपरेशन को नाम दिया गया है "ऑपरेशन स्पाइडर वेब"।
कैसे हुआ हमला? ट्रक से छोड़े गए ड्रोन
जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले में कुल 117 FPV ड्रोन का उपयोग किया गया। ये ड्रोन पहले एक ट्रक के कंटेनर में छिपाकर रूस की सीमा में भेजे गए, फिर वहां से इन्हें एयरबेस पर छोड़ा गया। सभी ड्रोन का लक्ष्य केवल सैन्य ठिकाने थे।
क्या होते हैं FPV ड्रोन और क्यों हैं खास?
FPV (First Person View) ड्रोन आधुनिक युद्ध में गेमचेंजर साबित हो रहे हैं। इनमें कैमरा लगा होता है, जो रियल टाइम वीडियो फुटेज ऑपरेटर को दिखाता है। ऑपरेटर किसी भी स्मार्टफोन या गैजेट के जरिए यह देख सकता है कि ड्रोन कहां उड़ रहा है और कहां हमला करना है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि लक्ष्य से भटकने की संभावना बेहद कम होती है। इन्हें ट्रैक करना मुश्किल होता है। कम रेंज के बावजूद सटीक हमला करने में सक्षम होते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/mykK3FIKnWgcC2XpUoxj.jpg)
कीमत सुनकर चौंक जाएंगे
एक विस्फोटक FPV ड्रोन की कीमत सिर्फ $500 (करीब ₹42,000) है। यह पारंपरिक मिसाइल या आर्टिलरी सिस्टम की तुलना में बहुत सस्ता है। इसी वजह से यूक्रेन ने बड़ी मात्रा में FPV ड्रोन का उत्पादन और उपयोग शुरू कर दिया है।
यूक्रेन कर रहा है स्मार्ट उपयोग
NATO के एक अधिकारी के मुताबिक, रूस के दो-तिहाई टैंक FPV ड्रोन से नष्ट किए गए हैं। यूक्रेनी सैनिक अब इन ड्रोन का इस्तेमाल टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों और एयरबेस पर सटीक हमले के लिए कर रहे हैं। ऑपरेशन स्पाइडर वेब के जरिए यूक्रेन ने रूस के भीतर ही सैन्य ठिकानों पर हमला कर दुनिया को चौंका दिया।
यूक्रेन खुद बना रहा ये ड्रोन
यूक्रेन ने इस मामले में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। देश के भीतर TAF Drone जैसी कंपनियां हर महीने हजारों FPV ड्रोन तैयार कर रही हैं। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने 2025 में 4.5 मिलियन FPV ड्रोन खरीदने का प्लान बनाया है, जिसके लिए $2.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बजट निर्धारित किया गया है।
बदल रही युद्ध की परिभाषा
यूक्रेन और रूस के बीच यह ड्रोन युद्ध आने वाले समय की तस्वीर पेश करता है, जहां कम लागत वाले हाई-टेक हथियार पारंपरिक हथियारों को पीछे छोड़ सकते हैं। FPV ड्रोन भविष्य के युद्ध की नई तकनीक के रूप में उभर चुके हैं।
russia ukraine | Russia Ukraine latest news | russia ukraine war | Russia Ukraine war 2023 | Russia Ukraine war analysis | Russia Ukraine war Hindi analysis | russia ukraine war hindi news live | russia ukraine war latest news | russia ukraine war live | russia ukraine war news | russia ukraine war live today