/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/macrin-call-to-trump-2025-09-23-19-51-32.jpg)
ट्रंप से मोबाइल पर बातचीत करते फ्रांसीसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया। जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80 वें सम्मेलन में शामिल होने आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक अजीब स्थिति में फंस गए। अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के कारण उनके काफिले को सुरक्षा गार्ड्स ने रोक दिया। इस पर तुरंत मैक्रों ने अपने मोबाइल से ट्रंप को फोन लगाया और बोले, रास्ता खुलवाइए, यहां सबकुछ बंद है। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है। एक यूजर ने अमेरिका में सुरक्षा का हवाला देकर इसे शेयर किया है।
🚨 न्यूयॉर्क में प्रेसिडेंट #Trump
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) September 23, 2025
का काफिला गुजरने वाला था, सुरक्षा कारणों से सड़क बंद थी, ट्रम्प का रूट लगा था जिसमें
उस सड़क से गुजर रहे फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों फंस गए, पुलिस ने उनको रोक लिया।
फिर क्या था...
➡️ मैक्रों ने सीधे ट्रंप को फ़ोन कर मज़ाक में कहा– "रास्ता… pic.twitter.com/B0tFOyo6Zw
जानिए,क्या है पूरा वाकया?
दरअसल, न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन हो रहा है, जिसमें 200 देशों के राष्ट्र प्रमुख, मंत्री और अधिकारी शामिल होने पहुंचे हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भी न्यूयॉर्क पहुंचे थे। मंगलवार को वे जैसे ही अपना भाषण खत्म कर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से बाहर निकले और फ्रांसीसी दूतावास जाने लगे, तभी मैनहट्टन की सड़कों पर ट्रंप के काफिले के कारण उन्हें रोक लिया गया। उनसे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुझे माफ करना, राष्ट्रपति महोदय, अभी सब कुछ बंद है।"
फिर मैक्रों ने लगाया सीधा ट्रंप को फोन
मैक्रों असमंजस की स्थिति वहां कुछ देर के लिए खड़े रहे और काफी हताश-निराश दिखाई दिए। उनकी टीम के अन्य सदस्य भी कुछ नहीं समझ पा रहे थे। तभी उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन मिला दिया और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "अंदाजा लगाइए, मैं सड़क पर इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सब कुछ बंद है।" उधर से क्या कहा गया, यह जानकारी नहीं है, लेकिन वे पैदल की अपने स्टाफ के साथ दूतावास की ओर रवाना हो गए।
जाहिर है, ट्रंप ने सुरक्षा में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। घटना का वीडियो वाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां से वायरल हो गया। इस वाकये पर लोग तरह-तरह से टिप्पणियां कर रहे हैं।
French President New York traffic,French President traffic jam, Trump mobile call