Advertisment

G7 Summit से पहले मोदी पर हमले की धमकी, कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन तेज

G7 समिट से पहले कनाडा के कैलगरी में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और हमले की धमकी दी। भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कनाडा सरकार अब तक मौन।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
khaistani protest in Canada

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन G7 समिट से ठीक पहले सामने आया है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर मोदी विरोधी नारे लगाते, खालिस्तान के झंडे लहराते और प्रधानमंत्री के पुतलों को कैद में दिखाते नजर आए।

16 जून को कैलगरी में शुरू हुआ विरोध

यह विरोध 16 जून को दशमेश गुरुद्वारा से शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक शामिल हुए। उन्होंने पीएम मोदी को ‘वांटेड’ बताते हुए हाथ में हथकड़ी लगे पोस्टर प्रदर्शित किए। दावा किया गया कि मोदी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।इस विरोध का आयोजन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) नामक खालिस्तानी संगठन ने किया, जिसका नेतृत्व अमेरिका में स्थित आतंक समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू करता है। 

जानिए वीडियो संदेश में पन्नू ने क्या कहा

पन्नू ने एक वीडियो संदेश में खुले तौर पर कहा, "हम मोदी की राजनीति को खत्म करने के लिए तैयार हैं।" इस तरह की भाषा को जानकारों ने "सीधी हत्या की धमकी" बताया है। हिंसा और नफरत फैलाने वाली वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें प्रदर्शनकारियों को भारत और हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक बातें कहते हुए देखा गया है। कुछ वीडियो में बच्चों को भी शामिल किया गया, जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है।

कनाडा सरकार की चुप्पी सवालों के घेरे में

हालांकि G7 समिट की सुरक्षा के मद्देनजर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और आरसीएमपी समेत तमाम एजेंसियां सुरक्षा में लगी हैं, लेकिन इन धमकीपूर्ण प्रदर्शनों पर कनाडा सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

भारत की तीखी प्रतिक्रिया

भारत सरकार ने इस विरोध प्रदर्शन को बेहद गंभीरता से लिया है। पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा कि “मोदी की राजनीति को खत्म करने” जैसा नारा वास्तव में उनकी हत्या की धमकी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन प्रदर्शनकारियों को “किराए के टट्टू” बताया और इनकी फंडिंग पाकिस्तान से होने का आरोप लगाया।दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बच्चों को इस तरह के प्रदर्शनों में शामिल करने पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे "राजनीतिक एजेंडे के लिए मासूमों का इस्तेमाल" बताया।

भारत-कनाडा रिश्तों में बढ़ता तनाव

भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ वर्षों में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर संबंधों में खटास बढ़ी है। 2023 में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित भूमिका का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया। इसके बाद कनाडा में कई हिंदू मंदिरों पर हमले और भारतीय राजनयिकों को धमकाने की घटनाएं भी सामने आईं।
canada news | khalistan canada | india canada 
khalistan canada india canada canada news
Advertisment
Advertisment