Advertisment

Indo- Pak Tension: भारत की कार्रवाई से भन्नाया पाकिस्तान, उच्चायोग कर्मचारी निकाला

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव बढ़ा। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को निष्कासित किया, जवाब में भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश दिया। जानिए पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Indian High Commission in Pakistan

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव गुरुवार को और गहरा गया जब पाकिस्तान सरकार ने भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को निष्कासित करने की घोषणा की। यह कदम भारत द्वारा एक दिन पहले पाकिस्तानी उच्चायोग के एक स्टाफ को "अवांछित" घोषित कर निष्कासित करने के जवाब में उठाया गया है। भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। भारत के इस निर्णय से बौखलाया पाकिस्तान अब बिना ठोस सबूत के भारतीय अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहा है।

Advertisment

पहले भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि 13 मई को भी भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को निष्कासित किया था। उन पर जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे थे। जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली स्थित पाक दूतावास के अधिकारी दानिश के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाए गए हैं। दानिश का नाम भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब-हरियाणा से पकड़े गए अन्य जासूसों से भी जोड़ा गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पांच दिन की रिमांड के बाद ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार को हिसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की रिमांड चार दिन और बढ़ा दी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा था तनाव

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच यह ताजा विवाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। 22 अप्रैल को इस हमले में आतंकियों ने निर्दोश पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर बर्बर तरीके से उनके परिवारों के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। 8, 9 और 10 मई को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सभी हमलों को भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया था। अंततः 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हुआ।

india pakistan | India Pakistan conflict | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict update 

india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan India Pakistan conflict update
Advertisment
Advertisment