Advertisment

ISI से कैसे जुड़ी यूट्यूबर Jyoti Malhotra, 20000 की नौकरी से पाकिस्तान की जासूस बनने की कहानी

हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानें 20000 की नौकरी करने वाली पाकिस्तान की जासूस बन गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Jyoti Malhotra with Danish and Gazala in Pakistan High Commission

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा की फेमस ट्रैवल यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा कैसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने लगी। इस पूरी कहानी को जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़े। बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच हिसार की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।
Advertisment

कोविड में नौकरी जाने से आया बड़ा मोड़

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा  एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं और पूरा परिवार करीब 50 गज के छोटे से घर में रहता है। ज्योति ने दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में करीब 20 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी करती थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान ये नौकरी छूट गई। बेरोजगारी के इस दौर में उसने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। इसी दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी एंबेसी से जुड़े दानिश नाम के शख्स से हुई। यहीं से उसकी जिंदगी ने एक खतरनाक मोड़ लिया और वो देशद्रोह जैसे संगीन आरोप में फंस गई।

2023 में दानिश से मुलाकात के बाद शुरू हुई कहानी

ट्रैवल विद जो के नाम से अपने यूट्यूब चैनल के ल‌िए विदेश यात्रा पर जाने के इरादे से हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने 2018 में अपना पासपोर्ट बनवाया था। 2023 में उसने पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम बनाया। इसी सिलसिले में प‌ाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों की लगातार बातें होने लगीं और Jyoti Malhotra को आईएसआई एजेंट बनवाने में दानिश की ही मुख्य भूमिका रही। ज्योति पाकिस्तान गई तो वहां दानिश ने उसकी मुलाकात अली अहवान से कराई। अली ने ही प‌ाकिस्तान में ज्योति की आवभगत की पूरी व्यवस्था की थी। 
Jyoti Malhotra in diffrent posses
Photograph: (Google)

अली ने कराई थी आईएसआई अधिकारियों से मुलाकात

अली अहवान ने उसकी मुलाकात आईएसआई अ‌धिकारियों के अलावा शाहिद और शहबाज से कराई। शाहिद ने ज्योति के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। दोनों इंटरनेट कॉल पर बात करते थे। आरोप है कि उसी के कहने पर आईएसआई के लोगों को सूचनाएं देनी शुरू कर दीं। इस बीच वह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी, इसके अलावा शाहिद के साथ दुबई समेत अन्य कई देशों की यात्रा करने की जानकारी भी सामने आई है। हाल में ही ज्योति पाकिस्तान जाने के लिए दिल्ली में फिर दानिश से मिली थी।
Advertisment

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

सोशल मीडिया पर “Travel With Jo” के नाम से मशहूर ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि ज्योति का पाकिस्तान की एंबेसी में कार्यरत अधिकारी दानिश से संबंध थे, यहीं से उसकी ISI एजेंट्स से मुलाकात की शुरुआत हुई। सुरक्षा एजेंसियों को उसके मोबाइल और लैपटॉप से कई अहम सुराग मिले हैं।

तीन बार पाकिस्तान दौरे और ISI से नजदीकी

Advertisment
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पिछले कुछ वर्षों में तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया। वहां ज्योति की ISI एजेंट्स अली और शाहिद से मुलाकात हुई। शाहिद का नंबर उसने “जट्ट रंधावा” नाम से सेव किया था, ताकि किसी को शक न हो। वह इन एजेंट्स के बेहद करीब थी और साथ में कई देशों की यात्रा भी की।
Pakistan tour of Jtoti Malhotra
Photograph: (Google)

हवाला और हनी ट्रैप का कनेक्शन

Advertisment
इस केस में कुल छह लोग पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से कुछ को ISI ने हनी ट्रैप के जरिए और कुछ को पैसों के लालच में फंसाया। पकड़ी गई एक महिला गजाला, दानिश के साथ फाइनेंशियल डीलिंग में शामिल थी, जबकि यामीन नामक व्यक्ति हवाला के जरिए पैसे भेजता था।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख, यूट्यूब पर 3.77 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पाकिस्तान की संस्कृति, खानपान और ट्रैवल लोकेशंस पर आधारित होते थे। खासकर करतारपुर साहिब यात्रा का वीडियो वायरल हुआ था।

Advertisment
Advertisment