Advertisment

INDIAvsPAK: पाक को पहले पिच पर पटका, फिर Team India ने ऐसे दी पटखनी, बि‌लबिलाए पाकिस्तानी

एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच के बाद हैंडशेक विवाद। पाकिस्तान कोच माइक हेसन बोले, भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से किया इंकार, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Surya Kumar Yadav

Photograph: (IANS)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। दुबई में खेले गए भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पिच पर और मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ऐसी पटखनी दी कि यह मुद्दा खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नह‌ीं भारतीय टीम ने पाकिस्तानियों को कुछ न कहकर ऐसी सजा दे डाली कि वो तिलमिलाने को मजबूर हो गए। दुबई के धरती पर टीम इंडिया ने बता दिया कि यह मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। 

पाकिस्तान टीम के कोच ने जताई नाराजगी

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हैंडशेक न करने पर विवाद गहराता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने इस मामले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हाथ मिलाने के लिए मैदान पर तैयार थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और स्टाफ ने दरवाजा बंद कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी।

“हम हाथ मिलाने गए लेकिन टीम इंडिया चेंजिंग रूम में चली गई”

माइक हेसन ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जाहिर है, हम खेल के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा हुई कि विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम वहां हाथ मिलाने गए, लेकिन वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। जिस मैच में हम अपने खेल से निराश थे, उस पर यह और भी निराशाजनक तरीका रहा।"

मैच से पहले भी एसकेवाई ने नहीं मिलाया हाथ

मैच से पहले टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं मैच खत्म होने के बाद सूर्या और शिवम दुबे बिना हैंडशेक किए मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसके बाद भारतीय टीम स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया।

इंतजार में खड़े रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी

Advertisment
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हैंडशेक के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापस नहीं लौटे। इस घटना के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से मना कर दिया।हेड कोच हेसन ने कहा कि उनकी टीम खेल के प्रदर्शन से पहले ही निराश थी, लेकिन भारतीय टीम के इस रवैये से और ज्यादा मायूसी हुई।
India Pakistan Cricket Rivalry | dubai news | asia cup 2025
India Pakistan Cricket Rivalry dubai news asia cup 2025
Advertisment
Advertisment