Advertisment

Operation Sindoor Effect: तबाह एयरबेस की मरम्मत के लिए पाकिस्तान ने निकाले टेंडर

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव अब दुनिया के सामने आने लगा है। सेना की कार्रवाई से ध्वस्त हुए पाकिस्तानी एयरबेस की मरम्मत के लिए जारी टेंडरों से उसकी हकीकत खुल गई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
PAKISTAN AIRBAS TENDER NOTICE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत द्वारा पाकिस्तान के भीतर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद अब खुद पाकिस्तान ने इस तबाही को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। भले ही पाकिस्तान सरकार और सेना नुकसान छिपाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा भारी संख्या में निकाले गए रिपेयरिंग टेंडर से यह साफ हो गया है कि भारत ने उसे कितना बड़ा झटका दिया है। बता दें कि आतंकवादी ठिकानों को तहस नहस करने चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के रिएक्शन पर भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर दिए थे

Shahbaz Airbase, Pakistan
Photograph: (Google)

एयरबेस की मरम्मत के लिए निकाले गए टेंडर

पाक एयरफोर्स ने सीजफायर के बाद हाल में ही कई ऐसे टेंडर जारी किए हैं, जिनमें एयरबेस और सैन्य ठिकानों के रिपेयर और मेंटेनेंस का काम मांगा गया है। सामान्य हालात में ऐसे टेंडर नियमित रखरखाव के लिए निकलते हैं, लेकिन भारत से तनाव के बीच इनका आना इस बात का प्रमाण है कि एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान उन्हें तुरंत बहाल करना चाहता है।

कहां-कहां निकाला गया टेंडर?

पाकिस्तान की सेना ने 12, 13 और 14 मई को लगातार टेंडर जारी किए हैं। जानकारों  का मानना है कि युद्ध जैसे माहौल में कोई देश खुलकर ऐसे टेंडर नहीं निकालता, जब तक उसे गंभीर नुकसान न हुआ हो। भारत की रणनीतिक एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान को सैन्य और मनोवैज्ञानिक दोनों ही स्तर पर गंभीर क्षति पहुंचाई है। अब पाकिस्तान की सेना द्वारा जारी किए गए टेंडर खुद ही उस सच्चाई को उजागर कर रहे हैं, जिसे वह दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रहा था।

भारत ने किन-किन एयरबेस को बनाया निशाना?

Advertisment
भारत ने इन  पाकिस्तानी एयरबेस पर स्ट्राइक की:
सुक्कुर (भोलेरी) एयरबेस - कराची के पास
नूर खान (चकलाला) एयरबेस - रावलपिंडी
रहीम यार खान एयरबेस
स्कर्दू एयरबेस - गिलगित-बाल्टिस्तान (POK)
मुरीद एयरबेस - चकवाल
रफीक़ी एयरबेस - झांग
चुनियन एयरबेस - कसूर जिला
सियालकोट एविएशन बेस
शाहबाज एयरबेस
जैकोबाबाद एयरबेस


Advertisment
Advertisment