/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/rNjz00xbf8kwQ8ihg3sk.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। 6-7 मई को भारत द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में 13 में से 11 पाकिस्तानी एयरबेस निशाना बने, जिसमें नूर खान एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गया। शरीफ ने खुलासा किया कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें इस हमले की जानकारी दी थी।
Advertisment
पाकिस्तान का कबूलनामा
शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल सैयद आसिम मुनीर ने सिक्योर लाइन पर फोन कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस सहित कई ठिकानों को निशाना बनाया।" उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों के आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर देश की रक्षा की। हालांकि, शुरुआत में पाकिस्तान ने नुकसान से इंकार किया था, लेकिन हमले की तस्वीरें और सबूत दुनिया के सामने आने के बाद अब सच उजागर हो गया है।
भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों का कहर
Advertisment
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 15 ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। नूर खान एयरबेस, जहां पाकिस्तान अपने सबसे महत्वपूर्ण हथियार और लड़ाकू विमान रखता था, पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके चलते पाकिस्तानी वायुसेना के कई अहम विमान उड़ान भरने में असमर्थ रहे। भारत ने उसी दिन दावा किया था कि नूर खान की तबाही के कारण पाकिस्तान शांति की गुहार लगा रहा है, जिसे अब शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया।
पाकिस्तान की शांति की अपील
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर की बात शुरू की। भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया। कल तक आंखें दिखाने वाले शहबाज शरीफ आज अपनी हार कबूल रहे हैं। इस हमले ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया कि भारत से उलझना अब उसके बस की बात नहीं। नूर खान एयरबेस की तबाही ने पाकिस्तान की सैन्य ताकत को गहरी चोट पहुंचाई, जिसके बाद उसने युद्ध रोकने की अपील की।
Advertisment
भारत का दावा सही साबित
भारत ने हमले के तुरंत बाद कहा था कि नूर खान एयरबेस की बर्बादी ने पाकिस्तान को शांति की टेबल पर आने को मजबूर कर दिया। अब शहबाज शरीफ के बयान ने भारत के दावे को पूरी तरह सही साबित कर दिया है। इस ऑपरेशन ने न केवल भारत की सैन्य ताकत का लोहा मनवाया, बल्कि वैश्विक मंच पर भी उसकी रणनीतिक मजबूती को उजागर किया। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सबक सिखाया कि भारत अब किसी भी आक्रामकता का करारा जवाब देने में सक्षम है। शहबाज शरीफ का कबूलनामा इस बात का सबूत है कि भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली।
Advertisment
india pakistan | ceasefire India Pakistan | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan | india pakistan ceasefire | india pakistan ceasefire news | India Pakistan ceasefire reaction | India Pakistan conflict | india pakistan ceasefire talks | America on India Pakistan tension | India Pakistan Tension | India Pakistan Peace | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
America on India Pakistan tension
india pakistan
india pakistan ceasefire
india pakistan ceasefire news
india pakistan ceasefire talks
India Pakistan Peace
ceasefire India Pakistan
India Pakistan ceasefire reaction
Advertisment