/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/eS04SDIvVQ3spbcwUfKK.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के छह साल बाद भारत ने एक बार फिर बता दिया है कि आतंक के खिलाफ सख्त रुख कायम है। एक बार फिर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में की गई है। जम्मू- कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।
Advertisment
बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक, जानिए सब कुछ
भारत का संदेश स्पष्टः 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब छह साल बाद, भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भारत का आतंकवाद के खात्मे का संकल्प है। नौ जगहों पर स्ट्राइक की गई है, जिनमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह निर्णायक कदम है जो दिखाता है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, कार्रवाई करता है।"
इशाक डार का कबूलनामा और घड़ियाली आंसू
Advertisment
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, मुरीदके, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले किए हैं। हालांकि, उन्होंने इसे “कायरतापूर्ण हमला” बताया और दावा किया कि इसमें महिलाओं व बच्चों सहित नागरिकों की मौत हुई है।डार ने यह भी कहा कि भारत की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है और इससे दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच बड़ा संघर्ष पैदा हो सकता है।
नौ आतंकी ठिकाने तबाह: चार पाकिस्तान में, पांच PoK में
ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में थे। बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट प्रमुख स्थानों में शामिल हैं। तीनों सेनाओं की संयुक्त योजना से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें स्टैंड-ऑफ प्रिसिशन वेपन्स का इस्तेमाल हुआ।
Advertisment
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
Advertisment