/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/eVMwfRcOpFCehprSXBnr.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका-कनाडा सीमा पर 2022 में हुई दुखद घटना में गुजरात के पटेल परिवार के चार सदस्य मारे गए थे। हत्या का यह जघन्य मामला अब न्याय के एक अहम पड़ाव पर पहुंचा है। अमेरिकी अदालत ने मानव तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड भारतीय मूल के 29 वर्षीय हर्ष कुमार रमनलाल पटेल को 10 साल और एक माह की जेल की सजा सुनाई है। मिनेसोटा की संघीय अदालत के न्यायाधीश जॉन टुनहेम ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि तस्करों ने निर्दोष लोगों को मौत के मुंह में धकेला और उन्हें बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया
कड़ाके की ठंड में हुई थीं चार मौतें
गुजराज के लोगों को कनाडा के वीजा पर भेजते थे अमेरिका
जानिए डंकी रूट से कैसे कराया जाता है अवैध प्रवेश
अवैध तरीके विदेश जाने के लिए जो रास्ता अपनाया जाता है उसे ही डंकी रूट कहते हैं। डंकी शब्द पंजाबी भाषा के “डुंकी” से आया है, जिसका अर्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर “कूदना” होता है। सीमा नियंत्रण से बचने के लिए यह एक जोखिम भरी और लंबी यात्रा होती है। इसमें खराब मौसम, भूख, बीमारी, दुर्व्यवहार और कभी-कभी मौत का भी सामना करना पड़ता है। जिसका इस्तेमाल करते हुए लोग भारत से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में पहुंच जाते हैं।