Advertisment

Iran Israel Conflict LIVE: ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, परमाणु वार्ता से इंकार

ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध जैसे हालात, मिसाइल हमलों में बढ़ा तनाव। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने शनिवार को इसरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें और 100 से अधिक ड्रोन दागे। ईरान ने परमाणु वार्ता से किया इनकार, यूएन की अपील।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel-Iran- tension

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Iran Israel Conflict:ईरान और इसरायल के बीच चल रहा तनाव अब खुली जंग की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार सुबह इसरायल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 20 से अधिक शीर्ष कमांडर मारे गए। इनमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम प्रमुख की भी मौत हुई है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने शनिवार को इसरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें और 100 से अधिक ड्रोन दागे। ईरानी हमले में अब तक 3 लोगों की मौत और दर्जनों घायल होने की खबर है। तेल अवीव और सेंट्रल इसरायल के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, "अब बस बहुत हुआ। यह संघर्ष और नहीं बढ़ना चाहिए। शांति और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकाला जाना चाहिए।"

परमाणु वार्ता से पीछे हटा ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इसरायली हमले के बाद अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर किसी भी वार्ता को "अर्थहीन" करार दिया है। प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा, “अब कोई बातचीत नहीं हो सकती। इसरायल ने सभी रेड लाइन पार कर दी हैं।” इसके चलते रविवार को ओमान में प्रस्तावित ईरान-अमेरिका बैठक भी अधर में लटक गई है। इसरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि शुक्रवार को किए गए एयरस्ट्राइक में ईरान के 20 से अधिक उच्च रैंक वाले सैन्य अधिकारी मारे गए हैं, जिनमें परमाणु कार्यक्रम से जुड़े वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

ईरान का एयरस्पेस बंद, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Advertisment

भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि ईरान और इस्राइल के संघर्ष के चलते एयरस्पेस प्रभावित हुआ है। फ्लाइट रूट में बदलाव संभव है और यात्रा में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें।

israel iran tensions | israel military operation

israel military operation israel iran tensions
Advertisment
Advertisment