Advertisment

Iran shaken: इस्राइली हमलों से तेहरान में दहशत, अमेरिका को खामेनेई की चेतावनी

तेहरान में लगातार धमाकों से हड़कंप, इस्राइली लड़ाकू विमानों ने ईरानी राजधानी पर जताया वर्चस्व। खामेनेई ने अमेरिका को दी चेतावनी, सैन्य दखल से होगा 'अविस्मरणीय नुकसान'।

author-image
Dhiraj Dhillon
Supreme Leader of Iran Ayatollah Khamenei

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तेहरान/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ईरान की राजधानी तेहरान बुधवार को जोरदार धमाकों से कांप उठी। इजरायली वायुसेना ने युद्ध की शुरुआत के कुछ ही दिनों में ईरानी राजधानी पर हवाई दबदबा बना लिया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, तेहरान की सड़कें सुनसान हैं, बाजार बंद हैं और संचार सेवाएं भी सीमित हो गई हैं। हजारों लोग राजधानी से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। शहर में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

ईरान ने दिया सीमित जवाब, इजराइल को नुकसान नहीं

ईरान ने हमले के जवाब में सीमित मिसाइलें दागीं, लेकिन इजराइल ने किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान से इनकार किया है। इजराइल ने स्थिति पर नियंत्रण का दावा करते हुए नागरिक प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है।

खामेनेई की अमेरिका को दो टूक चेतावनी

Advertisment
तेहरान में हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ की मांग को खारिज करते हुए कहा,"अगर अमेरिका ने सैन्य हस्तक्षेप किया, तो उसे अपूरणीय नुकसान उठाना पड़ेगा।"

ट्रंप ने बदला रुख

शुरुआत में इस्राइली हमले से दूरी बनाकर रखने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने कहा,"मुझे केवल युद्धविराम नहीं, उससे कहीं ज्यादा चाहिए।"इसके साथ ही अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है, और अतिरिक्त युद्धपोतों व लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी गई है।
Advertisment
iran israel | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war 
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict Explained iran israel war iran israel
Advertisment
Advertisment