Advertisment

Isreal-Iran War: ईरान की धमकी के बाद इसरायल का परमाणु सेंटर पर फिर हमला

परमाणु कार्यक्रम पर अब तभी बात होगी, जब हमले बंद होंगे, तेहरान के इस बयान के बाद इसरायल ने ईरानी मिसाइल ठिकानों पर फिर हमले किए हैं। इसरायली सेना का कहना है कि वह लंबे अभियान की तैयारी कर रही है।

author-image
Mukesh Pandit
isreal Attack Iran Nuclear center
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तेहरान, वाईबीएन डेस्क। परमाणु कार्यक्रम पर अब तभी बात होगी, जब हमले बंद होंगे, तेहरान के इस बयान के बाद इसरायल ने ईरानी मिसाइल ठिकानों पर फिर हमले किए हैं। इसरायली सेना का कहना है कि वह लंबे अभियान की तैयारी कर रही है। इसरायल ने शनिवार को दावा किया कि उसके हमले में ईरानी कड्स फोर्स के एक कमांडर की मौत हुई है। कड्स फोर्स ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक विशेष शाखा है। कड्स फोर्स के कमांडर सईद इजादी को मारने का दावा खुद इस्राएल के रक्षा मंत्री इसरायल कात्स ने किया।

ईरानी कड्स फोर्स कमांडर की मौत

अल जजीरा न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इसरायल का दावा है कि इजादी ने ही 7 अक्टूबर 2023 के हमले की तैयारी के लिए फलस्तीनी संठगन हमास को पैसा और हथियार मुहैया करा इस्राएल पर हुए हमास के उस हमले के बाद से ही इसरायल ने गाजा में युद्ध छेड़ रखा है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इसरायल के दावे की पुष्टि नहीं की है। इसरायल रक्षा मंत्री के मुताबिक हमले के वक्त इजादी कोम शहर में एक अपार्टमेंट में थे। 

इस्राएल ने फिर किया न्यूक्लियर साइट पर हमला

Advertisment

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी फार्स न्यूज के मुताबिक, इसरायल ने मध्य ईरान के इसफाहान शहर पर भी हमले किए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक हमले परमाणु ठिकानों पर किए गए। हमलों के बाद किसी तरह के हानिकारक लीकेज की रिपोर्टें नहीं हैं। इसफाहान, ईरान के परमाणु अनुसंधान का केंद्र है।

ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस्राएल ने कोम शहर पर भी हमले किए हैं. कोम, ईरान के भूमिगत यूरेनियम संवर्धन अड्डे फोर्दो से करीब 50 किलोमीटर दूर है. रिपोर्टों के मुताबिक इस्राएल फोर्दो के परमाणु ठिकाने पर हमला कर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह छिन्न भिन्न करना चाहता है, लेकिन जमीन के भीतर गहराई तक मार करने की क्षमता उसके पास नहीं है।

इस बीच इस्राएल का दावा है कि उसके हालिया हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कई साल पीछे धकेल दिया है.तेहरान बार बार दावा कर रहा है कि वह परमाणु बम नहीं बना रहा है और उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

Advertisment

अरब लीग के साथ ईरानी विदेश मंत्री की बैठक

13 जून को ईरान पर इसरायल के हमले शुरू हुए, इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच एक दूसरे पर हवाई हमले जारी हैं। लगातार बढ़ते तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची शनिवार को तुर्की पहुंचे हैं। वहां वह अरब लीग के राजनयिकों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। यह मीटिंग इस्राएल और तेहरान के बीच जारी संघर्ष पर बातचीत करने के लिए ही बुलाई गई है।
ईरान न्यूज एजेंसी तसनीम के मुताबिक, "विदेश मंत्री, ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह ही इस्तांबुल पहुंचे हैं। "इससे ठीक पहले, शुक्रवार को ईरानी विदेश मंत्री ने स्विस शहर जिनेवा में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी अनादोलू के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद अरब लीग के मंत्री एक बयान जारी कर सकते हैं।  india iran | iran israel war | Iran Israel Conflict Explained | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict | iran israel 

india iran Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict Explained iran israel war iran israel
Advertisment
Advertisment