/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/manali-17-2025-09-18-14-18-25.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: इजराइल के संस्कृति मंत्री मिकी जोहर ने देश के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए फंडिंग रोकने की धमकी दी है। यह बयान उस फिल्म "द सी" को सर्वोच्च पुरस्कार दिए जाने के बाद आया है जो एक 12 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़के की कहानी पर आधारित है।
फिल्म में एक फिलिस्तीनी लड़के की कहानी दिखाई गई
बीबीसी की रिपोट्स के मुताबिक "द सी" ने इजराइल के ओफिर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार इजराइल में ऑस्कर के समकक्ष माना जाता है। इसके साथ ही यह फिल्म अब ऑस्कर 2026 की अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में इजराइल की आधिकारिक प्रविष्टि बन गई है। फिल्म में एक फिलिस्तीनी लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो कब्जे वाले पश्चिमी तट से पहली बार समुद्र देखने के लिए तेल अवीव जाना चाहता है। रास्ते में उसे इजराइली सेना की एक चौकी पर रोक दिया जाता है, लेकिन वह चुपके से इजराइल में घुस जाता है। उसका पिता जो वहां एक अनियमित मजदूर है, उसे ढूंढ़ने की कोशिश करता है।
अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बने मोहम्मद गजावी
13 वर्षीय मोहम्मद गजावी को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। वह अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बने हैं। पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म निर्माता बहेर अगबरिया ने कहा कि यह फ़िल्म "हर बच्चे के शांति से जीने के अधिकार" पर आधारित है। दूसरी ओर, मंत्री मिकी ज़ोहर ने समारोह को "शर्मनाक और अलग-थलग" बताते हुए कहा कि इज़राइली नागरिकों को ऐसे आयोजनों के लिए पैसा नहीं देना चाहिए, जो "हमारे सैनिकों का अपमान करते हैं।
जोहर के पास पुरस्कारों की फंडिंग रोकने का कानूनी अधिकार
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि जोहर के पास पुरस्कारों की फंडिंग रोकने का कानूनी अधिकार है या नहीं। इजराइली फ़िल्म और टेलीविज़न अकादमी के अध्यक्ष असफ अमीर ने जोहर की आलोचना करते हुए कहा कि "गाजा में जारी युद्ध के बीच ऐसी फिल्में थोड़ी सी उम्मीद देती हैं। उन्होंने कहा कि "द सी" का चयन सरकार के संस्कृति और सिनेमा पर हो रहे हमलों के जवाब में एक सशक्त संदेश है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब हॉलीवुड के हज़ारों पेशेवरों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर कर यह घोषणा की है कि वे उन इजराइली संस्थानों के साथ काम नहीं करेंगे जो गाजा में "नरसंहार" से जुड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इज़राइल ने गाज़ा में फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार किया है। इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को "झूठा और पक्षपातपूर्ण" बताया है।
Palestinian State | US Palestinian Visa Ban | IndiaIsrael Friendship
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us