/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/attack-on-gaza-2025-08-04-07-57-51.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गाजा सिटी, वाईबीएन डेस्क। Israel gaza conflict: इजरायली सेना (IDF) ने रविवार को गाजा पट्टी में हमास के 130 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ा सैन्य अभियान चलाया। इस दौरान हमास का एक वरिष्ठ फील्ड कमांडर सलाह अल-दीन जात्रा मारा गया, जो अल-फुरकान बटालियन का डिप्टी कमांडर था। जात्रा गाजा में इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर हमले की योजनाओं में शामिल था।
उत्तर, मध्य और दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाया
आईडीएफ ने बताया कि यह अभियान गाजा के उत्तर, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में चलाया गया। इस दौरान सुरंगों, हथियार भंडारण इकाइयों और भूमिगत ठिकानों को ध्वस्त किया गया। नाहल ब्रिगेड, 401वीं ब्रिगेड और अन्य विशेष टुकड़ियों ने टैंकों और हवाई हमलों की मदद से कई हमास लड़ाकों को मार गिराया। गाजा के दक्षिणी हिस्से में, सुरंग नेटवर्क और रॉकेट डिपो को नष्ट किया गया, वहीं उत्तरी गाजा के बेइत हनौन इलाके में कुछ हमास लड़ाकों ने आत्मसमर्पण भी किया।
राशन वितरण केंद्र पर गोलीबारी, 23 फलस्तीनियों की मौत
गाजा में एक और दिल दहला देने वाली घटना में इजरायली सैनिकों ने खाने के लिए कतार में खड़े लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिससे कम से कम 23 फलस्तीनियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। इस घटना से गाजा में तनाव और गहरा गया है।
गाजा में अंतरराष्ट्रीय प्रशासन की योजना
द यरूशलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक बंधक रिहाई और युद्धविराम प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हमास को सभी बंधकों को रिहा कर हथियार डालने का अल्टीमेटम दिया गया है। शर्तें पूरी होने पर गाजा पट्टी में अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय प्रशासन की स्थापना की जाएगी।
बंधक की पीड़ा: "मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं"
हमास ने एक नया वीडियो जारी कर इस्राइली बंधक एव्यातार डेविड को दिखाया है, जो बेहद कमजोर हालत में है। वीडियो में वह खुद गड्ढा खोदते हुए कहता है, "लगता है मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा हूं। मेरा शरीर दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है।"वीडियो सामने आने के बाद इजरायल में बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
सिडनी में फलस्तीन के समर्थन में विशाल रैली
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हजारों लोगों ने हार्बर ब्रिज पर मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में मानवीय सहायता और संघर्ष विराम की मांग की।
Advertisment