Advertisment

Israel-Iran Airstrikes: तीसरी रात भी हवाई हमले, परमाणु ठिकाने तबाह, जॉर्डन ने बंद किया हवाई क्षेत्र

ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष तीसरी रात भी जारी। इस्राइल ने तेहरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, ईरान ने सैकड़ों मिसाइलों से पलटवार किया। जॉर्डन ने बंद किया हवाई क्षेत्र, दर्जनों मौतें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel- Iran attack

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तेहरान/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इसरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष अब और गंभीर होता जा रहा है। शुक्रवार को शुरू हुए हमलों के बाद यह तीसरी रात रही जब दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हवाई हमले किए। इस पूरे घटनाक्रम ने पश्चिम एशिया को युद्ध के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को भी इसरायल ने तेहरान में ईरानी रक्षा मंत्रालय और परमाणु परियोजना एसपीएनडी के मुख्यालय को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए। जवाब में ईरान ने उत्तरी इस्राइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागीं, जिसमें अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं।

IDF ने SPND परमाणु मुख्यालय को बनाया निशाना

इसरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि उसने तेहरान में स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय, एसपीएनडी (SPND) परमाणु परियोजना मुख्यालय, और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। आईडीएफ का कहना है कि यह सभी ठिकाने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े हुए थे, और यहां संवेदनशील सूचनाएं छिपाई जा रही थीं।

ईरान ने भी किया जवाबी हमला

इसरायल के हमले के तुरंत बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए उत्तरी इसरायल के इलाकों में मिसाइल वर्षा कर दी।इस्राइली मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत और 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जॉर्डन ने बंद किया हवाई क्षेत्र

ईरान और इस्राइल के बीच जारी युद्ध को देखते हुए जॉर्डन ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है ताकि मिसाइल और ड्रोन हमलों से कोई असामान्य स्थिति उत्पन्न न हो।

Advertisment

तबाही का आंकड़ा: अब तक कितने मारे गए?

  • ईरान में 80 से अधिक मौतें, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं।
  • इसरायल में 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल।
  • तेहरान में तेल डिपो और रक्षा मंत्रालय तबाह।
  • SPND परमाणु परियोजना मुख्यालय नष्ट।
  • सैकड़ों घायल, अस्पतालों में आपात स्थिति।

तेल डिपो पर हमला, आग से हालात बिगड़े

ईरान की तस्नीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस्राइल ने तेहरान के उत्तर-पश्चिम में स्थित शाहरान तेल डिपो पर भी हमला किया है।रविवार तड़के हुए इस हमले के बाद भारी आग लगी, जिसे बुझाने के लिए राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे।

टकराव और भड़कता जा रहा है

ईरान और इस्राइल के बीच यह संघर्ष अब सिर्फ जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा। दोनों देश अब एक-दूसरे के रणनीतिक ठिकानों, ऊर्जा संसाधनों और रक्षा प्रणाली को निशाना बना रहे हैं।तीसरी रात के हमलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह संघर्ष जल्द खत्म होने वाला नहीं है।

Advertisment

Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel war explained | Iran retaliation Israel | Iran vs Israel latest | israel attack iran | Israel attacks Iran

Israel attacks Iran israel attack iran Iran vs Israel latest Iran retaliation Israel Iran Israel war explained Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict
Advertisment
Advertisment