Advertisment

Israel-Iran War: तेहरान का आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय तबाह, खामेनेई बोले- युद्ध शुरू

इजरायल-ईरान युद्ध के छठे दिन इजरायल ने तेहरान में आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय और रेड क्रिसेंट पर मिसाइल हमला किया। खामेनेई बोले- अमेरिका का हमला हुआ तो अंजाम गंभीर होंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Iran

Photograph: (googl)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इजरायल और ईरान के बीच घमासान और हमलों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान पर जबरदस्त हमला करते हुए वहां के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय और रेड क्रिसेंट कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। इस हमले की पुष्टि इजरायल के रक्षा मंत्री ने की है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अल्लाह के नाम पर युद्ध शुरू होता है।" उन्होंने एक लाइव संबोधन में कहा कि पूरा ईरान एकजुट है और किसी भी हाल में आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि यदि वॉशिंगटन ने हमला किया, तो इसके "गंभीर और अपूरणीय परिणाम" होंगे।

Iran2
Photograph: (Google)

ईरान ने हाइपरसोनिक मिसाइल दागने का दावा किया

इस बीच ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर अत्याधुनिक हाइपरसोनिक Fattah-1 मिसाइलें दागी हैं। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इजरायली हमलों में शामिल नहीं है, लेकिन साथ ही ईरान को चेताया कि अब "धैर्य समाप्त हो रहा है।"तेहरान में इजरायली हमलों से पहले सोशल मीडिया पर इजरायली सेना ने लोगों को "डिस्ट्रिक्ट 18" इलाके से निकल जाने की चेतावनी दी थी। वहीं, ईरानी मीडिया के मुताबिक, हमले का एक प्रमुख निशाना तेहरान के पूर्वी हिस्से में स्थित वह यूनिवर्सिटी थी जो रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी हुई है।
तेल अवीव में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
Advertisment

'ईरान के पास सबसे ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल'

अमेरिकी खुफिया विभाग (ODNI) ने कहा है कि ईरान के पास मध्य-पूर्व में सबसे ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। ईरान ने कहा है कि उसकी ये मिसाइलें अमेरिका और इजरायल के खिलाफ एक प्रभावी जवाबी हथियार और निवारक बल हैं।इस बीच, तेहरान में पढ़ रहे भारतीय छात्र मोहम्मद शोएब, जो MBBS के छात्र हैं, ने बताया कि हमले 13 जून की रात करीब 11 बजे शुरू हुए जब वे सो रहे थे। उन्होंने कहा, "हम जागे तो लगा जैसे बिजली कड़क रही हो। पूरा आसमान रोशनी से भर गया था। ईरान एंटी-एयर मिसाइलें दाग रहा था।"
Iran-3
Photograph: (Google)
Advertisment

शोएब बोले- पहले ऐसा कुछ नहीं देखा

जम्मू-कश्मीर से आने वाले शोएब ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है, लेकिन तेहरान जैसा मंजर कभी नहीं देखा। उन्होंने भारतीय दूतावास की सराहना की कि संघर्ष शुरू होने के तीन दिनों के भीतर ही भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।
Advertisment
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war | iran missile attack on israel
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict Explained iran israel war iran missile attack on israel
Advertisment
Advertisment