Advertisment

Japan Helicopter Crash: जापान में बड़ा हादसा, एंबुलेंस हैलीकॉप्टर क्रैश, मरीज समेत तीन की मौत

मरने वाले वालों में वह मरीज भी शामिल है जिसे लेकर हेलीकॉप्टर एंबुलेंस जा रही थी। हेलीकॉप्टर समुद्र में क्रैश हुआ है। इसमें सवार तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
जापान हेलीकॉप्टर दुर्घटना

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जापान से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक ‌हेलीकॉप्टर मेडिकल एंबुलेंस के क्रैश हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले वालों में वह मरीज भी शामिल है जिसे लेकर हेलीकॉप्टर एंबुलेंस जा रही थी। हेलीकॉप्टर समुद्र में क्रैश हुआ है। इसमें सवार तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

जापान के दक्षिण- पूर्व क्षेत्र में हुई घटना

Japan के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया। हादसे में 86 वर्षीय मरीज मित्सुकी मोटोइशी, 34 वर्षीय डॉक्टर केई अरकावा और 68 वर्षीय मेडिकल स्टाफ काजुयोशी मोटोइशी की मौत हो गई। हालांकि जापान तटरक्षक बल ने एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और 66 वर्षीय पायलट हिरोशी हमादा के अलावा मैकेनिक काजुतो योशिताके और 28 वर्षीय एक नर्स सकुरा कुनीताके को सुरक्षित बचा लिया गया।

लाइफसेवर से चिपके मिले

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जापानी कोस्ट गार्ड्स ने हेलीकॉप्टर के पायलट, मैकेनिक नर्स को जब पानी से निकाला तो वे लाइफसेवर से चिपके हुए मिले थे। यह हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाता था और हादसे के समय 86 वर्षीय मरीज मित्सुकी मोटोइशी को नागासाकी प्रांत से फुकुओका के एक अस्पताल लेकर जा रहा था। 
जापान हेलीकॉप्टर एंबुलेंस क्रैश, बचाव कार्य
Photograph: (Google)
 

ऐसे किया गया रेस्क्यू

एंबुलेंस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद समुद्र में गिरने की खबर पर तत्काल रेस्क्यूअर्स एक्टिव हो गए।  हादसे के बाद जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स की मदद कोस्ट गार्ड्स ने समुद्र से तीन शव बरामद किए, जबकि एक नर्स समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया। तटरक्षक बल ने दो विमान और तीन जहाज राहत कार्य में लगाए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
japan
Advertisment
Advertisment