Advertisment

Joe Biden को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, ट्रंप की सहयोगी बोलीं- अब दो महीने का समय बचा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को आक्रामक प्रोस्टेट कैंसर हुआ है जो हड्डियों तक फैल चुका है। ट्रंप की सहयोगी लौरा लूमर का दावा- अब सिर्फ 2 महीने का समय बचा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Former US President Joe Biden

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का गंभीर और आक्रामक रूप (Aggressive Prostate Cancer) पाया गया है, जो अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन की उम्र 82 वर्ष है और शुक्रवार को उन्हें इस बीमारी का पता चला। बाइडेन के कार्यालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह कैंसर हार्मोन-सेंसिटिव है, जिससे इसके लिए प्रभावी इलाज की संभावनाएं बनी हुई हैं।
Former US President Joe Biden
Photograph: (Google)

 डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने दी शुभकामनाएं

बाइडेन की बीमारी सामने आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा है-"मेलानिया और मुझे जो बाइडेन के हालिया मेडिकल डायग्नोसिस की खबर सुनकर दुख हुआ। हम जिल और पूरे परिवार को अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं और बाइडेन के जल्द और सफल इलाज की कामना करते हैं।"
Donald Trump and Melania
Photograph: (Google)

 लौरा लूमर का दावा: “मैंने पहले ही कहा था”

Advertisment
ट्रंप की करीबी सहयोगी और MAGA समर्थक लौरा लूमर ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल ही बाइडेन की "टर्मिनल बीमारी" को लेकर पोस्ट किया था। लूमर ने लिखा है-“बहुत से लोग मुझसे माफी मांगते हैं। मैंने पिछले जुलाई में ही बता दिया था कि बाइडेन टर्मिनल बीमार हैं। टर्मिनल का मतलब होता है 6 महीने से 1 साल… अब ज़्यादा समय नहीं बचा।”
Donald Trump and laura loomer
Photograph: (Google)

लौरा बोलीं- इसलिए छिपाई बीमारी

लूमर ने आगे यह भी कहा कि बाइडेन की बीमारी को छिपाना एक पीआर रणनीति (PR Strategy) थी, ताकि डेमोक्रेट्स की उस किताब की आलोचना को रोका जा सके जिसमें बाइडेन की स्वास्थ्य स्थिति छिपाने का जिक्र है।“अब जब इलाज असर नहीं कर रहा है, तभी परिवार स्वीकार कर रहा है कि बाइडेन की स्थिति गंभीर है।”

बाइडेन की हालत पर चिकित्सा प्रतिक्रिया

Advertisment
बाइडेन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनकी बीमारी का रूप अत्यधिक आक्रामक है लेकिन यह हार्मोन-सेंसिटिव है, जिससे इसका इलाज संभव है। डॉक्टरों की टीम बाइडेन और उनके परिवार के साथ मिलकर उपचार के विकल्पों पर विचार कर रही है।
Advertisment
Advertisment