Advertisment

Justin Trudeau: Trump ने कहा कनाडा को अमेरिका में विलय कर लेना चाहिए

Justin Trudeau: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत से अमेरिकी चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बने। ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका भारी घाटे के साथ कनाडा को और अधिक व्यापार रियायतें नहीं दे सकता।

author-image
Kamal K Singh
ट्रम्प

Photograph: (ybn )

न्यूयॉर्क, वाईबीएन नेटवर्क: जस्टिन ट्रूडो के पीएम पद से इस्तीफे के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने लहजे में कहा कि कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बन जाना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत से अमेरिकी चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बने। ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका भारी घाटे के साथ कनाडा को और अधिक व्यापार रियायतें नहीं दे सकता। लेकिन कनाडा को इसकी जरूरत है, लेकिन अगर कनाडा अमेरिका का एक राज्य बन जाता है तो उसे इस रियायत की जरूरत नहीं होगी।

ट्रम्प ने आगे कहा की जस्टिन तृदो अगर अमेरिका के साथ पहले ही विलय कर लेते तो, उनको टैरिफ में रियायत मिलती जिससे उसका दर कम हो जाता। साथ ही कनाडा को रूसी और चीनी जहाजों का खतरा नहीं होता। 

ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने

अपने भी देश में घिरी ट्रूडो की पार्टी

Advertisment

कनाडा में विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने लिबर पार्टी आर हमला बोलते हुए कहा की: "समस्या सिर्फ़ जस्टिन ट्रूडो की नहीं है, बल्कि हर मंत्री की है जो फ़ैसले लेता है। हर लिबरल सांसद उन सभी कनाडाई लोगों को नीची नज़र से देखता है जो ऊंची कीमतों या स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती हालत के बारे में चिंतित हैं। लिबरल्स को दूसरा मौक़ा नहीं मिलना चाहिए, चाहे नेता कोई भी हो।"

ये भी पढ़ें:सत्ता से बाहर होगा भारत का दुश्मन, Canada के पीएम ट्रूडो आज देंगे इस्तीफा!

ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने

Advertisment
Advertisment