/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/P1GxVzZ8ORby25CT8OYF.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। ईरान एक भीषण बम धमाके से दहल उठा है। ईरान (Iran) के बंदरगाह शह बंदर अब्बास में शनिवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ है। इस दुर्घटना में तकरीबन 500 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कई लोगों को होर्मोज़गान प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बम धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Iran - Bandar Abbas
— ScharoMaroof (@ScharoMaroof) April 26, 2025
Huge explosion reported at the piers of Bandar Abbas.
Shockwave was felt throughout the entire city.
Sudden and big explosion at the harbour, similarities to the Beirut explosion where fertiliser used for improvised explosives and fuel suddenly exploded. pic.twitter.com/wHEAe9osk9
बचाव दल रवाना
ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने जानकारी दी है कि राजई बंदरगाह पर हुआ धमाका बेहद भीषण था। यह विस्फोट कंटेनरों में लगी आग की वजह से हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव टीमें मौके की ओर रवाना हो चुकी हैं, वहीं अन्य दल क्षेत्र को खाली कराने में जुटे हुए हैं।
बम धमाके बाद लगी भीषण आग
बम धमाके बाद इलाके में भीषण आग लग गई। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक इस धमाके में 500 लोग घायल हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें आसमान की ओर उठता हुआ घना काला धुआं साफ नजर आ रहा है।
घायल अस्पताल में भर्ती
ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के प्रमुख यकतापरस्त के मुताबिक, सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शनिवार को हुए इस भयानक धमाके ने न सिर्फ बंदरगाह की सामान्य गतिविधियों को रोक दिया है, बल्कि इससे क्षेत्रीय व्यापार और सप्लाई चेन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है।
कस्टम कार्यालयों के लिए निर्देश जारी
विस्फोट के बाद ईरान के सीमा शुल्क विभाग ने सभी कस्टम कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बंदरगाह की ओर निर्यात या ट्रांजिट के लिए कोई भी शिपमेंट फिलहाल न भेजा जाए। यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उन्हें बंदरगाह क्षेत्र से निकलने की इजाज़त दी गई है।