Advertisment

Shahjahanpur News : भरथौली गांव में आग से पांच झोपड़ी राख, बेघर हुए लोग

शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र अंतर्गत भरथौली गांव में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गांव के पांच झोपड़ी मकान आग की चपेट में आ गए जिससे घरों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

author-image
Harsh Yadav
 आग से पांच झोपड़ी  राख,

आग से पांच झोपड़ी राख, Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र अंतर्गत भरथौली गांव में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गांव के पांच झोपड़ी मकान आग की चपेट में आ गए जिससे घरों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की यह घटना करीब दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है, जब राजीव के घर के पास स्थित कंडे के बठिया में अचानक आग भड़क उठी।तेज हवाओं के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और पास के अन्य घरों तक फैल गई। देखते ही देखते सेवाराम, राजीव, कमलेश, मदनपाल और धनपाल की झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। आग ने इन घरों में रखा भूसा, अनाज, बिस्तर, चारपाई और अन्य घरेलू सामान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सात साल के बेटे की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण बाल्टी, पाइप और खेतों में लगे समरसेबल पंपों के सहारे आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों से कुछ हद तक आग पर नियंत्रण पाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।आग से हुए नुकसान को लेकर तहसील प्रशासन को भी सूचना दी गई है। हलके के लेखपाल मोहम्मद आजम ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है और वह मौके का निरीक्षण कर रहे हैं। रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही तहसील प्रशासन को सौंप दी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाया जा सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस हादसे से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur ने बरेली को 7 wickets से हराया, कप्तान आकर्षित वर्मा की नाबाद शतकीय पारी ने दिलाई जीत

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत

Advertisment
Advertisment