/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/GOD5zH1cA7VgXbTM4SVZ.jpeg)
Photograph: (GOOGLE)
अमेरिका के लास एंजिलिस में लगी आग से हॉलीवुड खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। अगर समय रहते बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया गया तो सबकुछ जलकर राख हो जाने की आशंका है। आग की चपेट में आए आस-पास के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। इस आग की चपेट में आकर 5 लोगों की जान चली गई है।
आग के बेकाबू होने के कारण 1 लाख लोगों को बाहर निकलने को कहा गया है। यह आग मंगलवार रात हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही ब्लॉक दूर हॉलीवुड बाउल के पास लगी थी। आग लगने के बाद चाइनीज थिएटर और मैडम तुसाद म्यूजियम के पास सड़क पर लोगों की भीड़ देखी गई।
यह भी पढ़ें:Saudi Arabia Rain: पानी में डूबा रेगिस्तान, मक्का-मदीना में भारी बारिश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/p0acUtR0dnrSsUjm81vK.jpg)
एक हजार इमारतें जलकर राख हो गईं
इस आग में फंसी एक हजार इमारतें जलकर राख हो गई हैं। इनमें से ज़्यादातर इमारतें रिहायशी इमारतें हैं। अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके में 10 से ज़्यादा स्कूल या तो नष्ट हो गए हैं या उन्हें नुकसान पहुंचा है। इन स्कूलों में पैलिसेड्स चैटर स्कूल भी शामिल है। यह वही स्कूल है जहां 1976 की हॉरर फ़िल्म "कैरी" और टीवी सीरीज़ "टीन वुल्फ़" में फ़िल्माया गया था।
हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई जा रही है
लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने बताया कि हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन हम जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे। स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने
अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरे हॉलीवुड के जलकर राख हो जाने का खतरा है। इसके लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पासाडोना के फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा है कि मंगलवार के मुकाबले आज हवा कम ठंडी है, इसलिए आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है।