Advertisment

Microsoft में फिर छंटनी की तैयारी, AI निवेश के चलते मंडरा रहा खतरा: रिपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी, रिपोर्ट के मुताबिक AI निवेश के चलते बिक्री विभाग समेत अन्य यूनिट्स में हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Microsoft

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Microsoft News:दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने हजारों कर्मचारियों की नई छंटनी की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कटौती मुख्य रूप से बिक्री विभाग (Sales Team) को प्रभावित करेगी, लेकिन अन्य यूनिट्स पर भी इसका असर पड़ सकता है। कंपनी की योजना जुलाई की शुरुआत में इसे लेकर औपचारिक घोषणा करने की है।

AI में निवेश, कर्मचारियों की संख्या में कटौती

रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपनी टीम को छोटा लेकिन ज्यादा प्रभावी बनाना चाहती है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बड़े स्तर पर निवेश कर रही है। कंपनी का फोकस उन क्षेत्रों पर है, जहां ऑटोमेशन और नई तकनीक के ज़रिए अधिक उत्पादकता हासिल की जा सके।

मई में भी गई थीं 6,000 नौकरियां

इससे पहले मई 2024 में भी माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब एक बार फिर कंपनी की पुनर्संरचना (Restructuring) योजना के तहत बड़े पैमाने पर जॉब कट की संभावना जताई जा रही है।

AI और डेटा सेंटर्स पर 80 बिलियन डॉलर का बजट

माइक्रोसॉफ्ट ने नए वित्तीय वर्ष में करीब 80 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है, जिसमें से बड़ी रकम AI सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डेटा सेंटर्स के निर्माण पर खर्च होगी। यह कदम टेक्नोलॉजी में अपनी बढ़त बनाए रखने के प्रयास का हिस्सा है।

जुलाई में हो सकती है औपचारिक घोषणा

Advertisment
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जुलाई की शुरुआत में छंटनी की घोषणा कर सकती है, जब माइक्रोसॉफ्ट का वित्तीय वर्ष समाप्त होगा। फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।ध्यान देने वाली बात है कि जून 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट के पास 228,000 कर्मचारी कार्यरत थे।
Advertisment
Advertisment