Advertisment

Microsoft : विंडो 10 यूजर को हो सकती है परेशानी, आई बड़ी खबर

माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्‍टूबर 2025 से MS ऑफिस एप्‍स को बंद कर सकता है। माइक्रोसोफ्ट ने घोषणा करते हुए कहा कि विंडो 10 में 365 एमएस ऑफिस एप्‍स काम नहीं करेंगे।

author-image
Suraj Kumar
MS

MS

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

विंडो 10 यूज करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी अपडेट जारी की है। इस अपडेट से यूजर को परेशानी हो सकती है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्‍टूबर 2025  से MS ऑफिस एप्‍स को बंद कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा करते हुए कहा कि विंडो 10 में 365 एमएस ऑफिस एप्‍स काम नहीं करेंगे। यूजर को इन एप्‍स का इस्‍तेमाल करने के लिए अपने सिस्‍टम को विंडो 11 में अपडेट करना होगा। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि ये एप्‍स पूरी तरह से बंद नहीं होंगे लेकिन उनकी वर्किेंग कैपेसिटी पहले की तरह नहीं होगी। माइक्रोसॉफ्ट के Executive vice President यूसुफ़ मेंहदी ने अपने बयान में कहा कि यूजर को कोई नया फोन या गैजेट खरीदने के बजाय विंडो को अपडेट कर लेना चाहिए।

विंडो 11 के विस्‍तार की है योजना

माइक्रोसॉफ्ट की विंडो 11, विडो 10 की तुलना में कम अपडेट की जा रही है क्‍योंकि Systems में हार्डवेयर से जुड़ी तकनीकी खामियां आ रही है। इसके कारण लाखों सिस्‍टम अपडेट करने के योग्‍य नहीं बचे। माइक्रोसॉफ्ट की ये बड़ी खामी है। इसलिए कम्‍पनी इस अपडेट को लाकर अपनी विंडो 11 का विस्‍तार करना चाहती है।

Advertisment

ऐसे करें अपडेट

यूजर को विंडो 11 का अपडेट लेने के लिए लगभग 2300 रुपये चुकाने होंगे। इसके द्वारा एक वर्ष तक का अतिरिक्‍त अपडेट प्राप्‍त कर सकते हैं। वर्तमान में विंडो 10 का इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या पूरी दुनिया में 800 मिलियन के करीब है।

विंडो 11 के फीचर 

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट का विंडो 11 विंडो 10 की तुलना में बहुत अलग है। विंडो 11 आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है जिसमें शानदार गेमिंग फीचर और एक ही मॉनीटर पर कई डेस्‍कटॉप का इस्‍तेमाल करने जैसी सुविधा मौजूद है। 

यह भी पढ़ेंSocial Media के यूज को लेकर इंडोनेशिया सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Advertisment
Advertisment