/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/3ypRQ6q95e4ZQcPS0CLA.jpg)
Donald Trump Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इसरायल और ईरान के बीच जारी जंग ने अब वैश्विक स्तर पर संकट को जन्म दे दिया है। इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रही G7 शिखर सम्मेलन की बैठक बीच में ही छोड़ दी है और वॉशिंगटन लौटने का फैसला किया है।
तेहरान खाली करने का आदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हर किसी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!" इस बयान ने दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान पर बड़ा सैन्य हमला कर सकता है।
व्हाइट हाउस का बयान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार रात कनाडा से वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने G7 समिट में हिस्सा लिया और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी किए, लेकिन मिडिल ईस्ट की स्थिति को देखते हुए उन्हें अमेरिका लौटना जरूरी है।"
ईरान-इजरायल युद्ध की स्थिति
पिछले शुक्रवार से शुरू हुई इस जंग में अब तक 200 से अधिक ईरानी नागरिकों और 10 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजरायल का दावा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के जरिये 'परमाणु बम' बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है, जो इजरायल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसी के चलते इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले शुरू किए।
नेतन्याहू और खामेनेई आमने-सामने
इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को हटाने तक जंग जारी रखने की बात कही है। वहीं, ईरान की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है और कहा गया है कि “हम इजरायल के दिन को रात में बदल देंगे।”
क्या खत्म होगी यह जंग?
अब जब अमेरिका सीधे तौर पर सक्रिय हो गया है और ट्रंप ने साफ शब्दों में तेहरान खाली करने का निर्देश दिया है, तो आशंका है कि मिडिल ईस्ट में पूर्ण युद्ध की स्थिति बन सकती है। फिलहाल G7 सम्मेलन में बाकी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील की जा रही है।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran vs israel | donald trump | donald trump news
donald trump
donald trump news
Iran Israel Conflict
Iran Israel conflict 2025
iran vs israel
Iran Israel Conflict Explained
Advertisment