Advertisment

अमेरिकी राजधानी में हथियारों के साथ हजारों जवानों की तैनाती, Trump ने क्यों उठाया कदम ?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के जवानों को तैनात किया गया था। अब इनको हथियार लेकर शहर में गश्त करने की अनुमति मिल गई है। ट्रंप आखिर चाहते क्या हैं?

author-image
Manish kumar
Donald Trump

Donald Trump Photograph: (Google)

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क: अमेरिकी राजधानी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर नेशनल गार्ड के जवान हथियार लेकर गश्त कर रहे हैं। करीब 7 लाख आबादी वाले वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के हजारों जवान, संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सड़कों पर मौजूद हैं। इससे पहले संयुक्त कार्य बल-डीसी ने साफ कर दिया था कि रविवार (24 अगस्त, 2025) शाम से, वाशिंगटन डीसी में जवान अपने हथियार ले जाना शुरू कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल गार्ड या तो एम-17 पिस्तौल या एम-4 राइफलों के साथ गश्त कर रहे हैं। 

11 अगस्त को तैनात की थी सेना

ट्रंप ने 11 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में सेना तैनात की थी लेकिन रविवार को उन्होंने दावा किया कि राजधानी में अब अपराध नहीं हो रहे हैं। यूएस प्रेसिडेंट ने इसके साथ ही बाल्टिमोर में भी नेशनल गार्ड की तैनाती की बात कही। उनके मुताबिक मैरीलैंड राज्य के इस शहर में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। ट्रंप ने मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर पर पलटवार करते हुए कहा, "मेरे बाल्टीमोर जाने से पहले मूर को वहां का अपराध संकट खत्म कर देना चाहिए।" बता दें गर्वनर मूर ने ट्रंप को बाल्टीमोर आने का और शहर की सड़कों पर घूमने का निमंत्रण दिया था। 

बाल्टीमोर प्रशासन ने ट्रंप के दावे नकारे

बाल्टीमोर पुलिस और प्रशासन ट्रंप के दावों के उलट बात कर रहे हैं। पुलिस विभाग का दावा है कि जुलाई में बंदूक हिंसा में पिछले वर्ष की तुलना में दो अंकों की कमी आई है। वहीं बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट का कहना है कि इस साल अब तक शहर में 84 हत्याएं हुई हैं - जो 50 वर्षों में सबसे कम है।

नेशनल गार्ड, रिजर्व सैनिकों की एक पार्टटाइम फोर्स है। अमेरिकी सेना के अनुसार, घरेलू आपात स्थितियों, विदेशी युद्ध अभियानों और "नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए इसे बुलाया जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ नेशनल गार्ड्स की तैनाती से लोगों में भय, भ्रम और विरोध की भावना देखी जा रही है। 

Advertisment

वाशिंगटन डीसी एक राज्य नहीं है, इसलिए राष्ट्रपति 30 दिनों तक शहर की पुलिसिंग पर नियंत्रण रख सकते हैं। डीसी को राज्य का दर्जा देने की मांग की समय समय पर उठती रही है। 

इस बीच, इलिनोइस के डेमोक्रेटिक गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने रविवार को ट्रंप के शिकागो में सैनिक भेजने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप संकट पैदा करने, वर्दीधारी अमेरिकियों का राजनीतिकरण करने, और अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करके कामकाजी लोगों को हो रही परेशानी से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।"

 DonaldTrump | WashingtonDC 

DonaldTrump WashingtonDC
Advertisment
Advertisment