/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/nepal-violance-2025-09-08-21-00-51.jpg)
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल में केपी शर्मा ओली सरकार में भ्रष्टाचार और 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के उनके कदम के खिलाफ जेनरेशन ज़ेडर्स बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को ऑनलाइन शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन सड़कों पर भी आ गया, जब प्रदर्शनकारियों की संसद के पास पुलिस से झड़प हो गई। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की, जिसमें इस हिमालयी देश में कम से कम 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 250 से ज़्यादा घायल हो गए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने विरोध प्रदर्शनों के बीच नैतिक ज़िम्मेदारी का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्पष्ट किया है कि वह किसी हाल में सोशल मीडिया से बैन नहीं हटाएंगे, चाहे उन्हें इस्तीफा देना पड़े।
Gen Z protesters in Nepal took to the streets on Monday against corruption and a ban on 26 social media platforms. At least 14 people were killed. pic.twitter.com/Gsvx63bXph
— Al Jazeera English (@AJEnglish) September 8, 2025
कई स्कूल या कॉलेज की यूनिफ़ॉर्म में थे प्रदर्शनकारी
हज़ारों युवा प्रदर्शनकारी, जिनमें से कई स्कूल या कॉलेज की यूनिफ़ॉर्म में थे, काठमांडू और अन्य शहरों में उमड़ पड़े, जिसे 'जेन ज़ेड क्रांति' कहा जा रहा है। कई प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसकर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। जैसे-जैसे झड़पें बढ़ती गईं, पुलिस ने कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसके बाद अधिकारियों को राजधानी और दर्जनों अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
Curfew imposed in Butwal, Bhairahawa and Itahari amid Gen Z protests
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 8, 2025
Rupandehi and Sunsari district administrations enforce restrictions in designated areas, banning gatherings, rallies, and sit-ins following intensified demonstrations.https://t.co/Y5jYdB6qgE
अन्य शहरों में भी फैल आंदोलन
नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने विरोध प्रदर्शनों के बीच नैतिक ज़िम्मेदारी का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दे दिया, क्योंकि प्रदर्शन काठमांडू से आगे बढ़कर अन्य शहरों में भी फैल गए। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और "भ्रष्टाचार बंद करो, सोशल मीडिया नहीं", "सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाओ" और "युवा भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़" जैसे नारे लिखी तख्तियाँ लेकर काठमांडू और अन्य शहरों में मार्च निकाला।
National Human Rights Commission urges restraint as 14 dead in Gen Z protests
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 8, 2025
The commission calls excessive police force regrettable.https://t.co/33ttyqL6cL
प्रतिक्रियास्वरूप, प्रशासन ने संसद क्षेत्र और राजधानी के अन्य प्रमुख स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि सुबह से ही स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई थी। भारत के निकट भैरहवा सीमा पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया। India Nepal relations | Nepal news | nepal monarchy protests | nepal protests | nepal protest news
आन्दोलनरत 'जेन जी' पुस्तासँग वार्ता गर्न सरकारलाई संसदीय समितिकाे निर्देशन https://t.co/mAkYJYMKdn
— Ujyaalo (@Ujyaalo) September 8, 2025