Advertisment

Netanyahu ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, फिर भारत-पाक युद्ध रोकने का दावा

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया। व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान गाजा संघर्ष, भारत-पाक संघर्ष और ईरान से वार्ता पर हुई चर्चा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trump- Benjamin Netanyahu

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America News: गाजा में संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। नेतन्याहू ने यह घोषणा व्हाइट हाउस में आयोजित एक डिनर के दौरान की, जहां वे अपनी पत्नी सारा के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत- पाक युद्ध रोकने का भी श्रेय लिया। मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र सौंपते हुए कहा- मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि मैंने आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है, जिसके आप निश्चित रूप से हकदार हैं। इस पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन यह बहुत सम्मानजनक है। धन्यवाद।

Advertisment

नेतन्याहू ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की

नेतन्याहू ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा- मैं आपके नेतृत्व के लिए सिर्फ इजरायली लोगों की नहीं, बल्कि दुनिया भर के यहूदियों और आपके प्रशंसकों की ओर से आभार प्रकट करता हूं। डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने Benjamin Netanyahu और उनकी पत्नी को डिनर की मेजबानी को “सम्मान” बताया और कहा कि “बीबी और सारा लंबे समय से मेरे मित्र हैं। हमने साथ मिलकर कई सफलताएं हासिल की हैं और आगे भी करेंगे।”
Donald Trump- Benjamin Netanyahu at Dinner in White house
Photograph: (Google)

भारत-पाक संघर्ष विराम पर ट्रंप का दावा

इस मौके पर Donald Trump ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का श्रेय खुद को दिया। उन्होंने कहा- हमने कई युद्ध रोके हैं, जिनमें सबसे बड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच था। हमने दोनों देशों से कहा था कि अगर आप लड़ने वाले हैं तो हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे। वे परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे थे, हमने रोका। यह एक अहम कदम था।

ईरान वार्ता और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

ट्रंप ने बताया कि ईरान के साथ एक वार्ता तय हुई है और वे इसके लिए तैयार हैं। उनके मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ के अनुसार यह बैठक संभवतः एक सप्ताह में हो सकती है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने चिंता जताते हुए कहा- मैं नहीं चाहता कि लोग मरें, चाहे वे किसी भी देश के हों। यह संघर्ष जल्द खत्म होना चाहिए।
donald trump america news benjamin netanyahu
Advertisment
Advertisment