Advertisment

India- Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया चीन, लगी मिर्ची

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 किमी भीतर घुसकर जैश और लश्कर के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हुए। चीन ने इस पर चिंता जताई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
India- Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर से चीन तिलमिलाया, लगीं मिर्ची

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय सेना के पराक्रम और  पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिक‌ानों पर की गई कार्रवाई के बाद जहां दुनिया के प्रमुख देशों ने बड़ी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है वहीं पड़ोसी चीन इस ऑपरेशन से तिलमिला उठा है। चीन ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को खेदजनक बताया है। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों पर आधी रात को एयरस्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय वायुसेना ने 100 किलोमीटर भीतर तक घुसकर राफेल लड़ाकू विमानों और मिसाइलों की मदद से यह सर्जिकल हमला अंजाम दिया। पुख्ता सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में की गई है।

Advertisment

भारत के मिशन से बौखलाया पाकिस्तान

भारतीय सेना के इस साहसिक मिशन ने पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत के मिसाइल हमलों में नौ नागरिक मारे गए और 35 घायल हुए हैं, जबकि दो लोग लापता हैं। वहीं भारत ने स्पष्ट किया है कि हमला केवल आतंकी ठिकानों पर केंद्रित था और किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं, लेकिन भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे "घबराहट में किया गया प्रोपेगेंडा" बताया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सभी विमानों ने सुरक्षित वापसी की है और मिशन पूरी तरह सफल रहा।

जानिए चीन ने क्या दी प्रतिक्रिया

Advertisment

भारत की इस निर्णायक कार्रवाई पर चीन ने चिंता जताई है। चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि हम भारत की सैन्य कार्रवाई पर खेद जताते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों को संयम बरतना चाहिए।" भारत के मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मरकज-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश के मुख्यालय जश-शुभानअल्लाह को निशाना बनाए जाने के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india operation sindoor | Operation Sindoor | operation sindoor air strike | operation sindoor breaking | operation sindoor india | operation sindoor indian army | operation sindoor latest | operation sindoor news | operation sindoor | operation sindoor update

India Pakistan Tension india pakistan latest tension India Pakistan Tensions India Pakistan News India Pakistan Latest News Operation Sindoor operation sindoor india india operation sindoor operation sindoor indian army operation sindoor air strike operation sindoor news operation sindoor latest operation sindoor breaking operation sindoor update
Advertisment
Advertisment