/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/W1c24Z5vitoIF6PB067X.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को हमले के 15 दिन बाद अंजाम दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति और सुरक्षा ढांचे में हलचल मच गई है।
Advertisment
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं शुरू
भारत की इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “वे लंबे समय से लड़ रहे हैं… मुझे उम्मीद है कि यह तनाव जल्द ही खत्म हो जाएगा।” ट्रंप ने पहलगाम हमले को "शर्मनाक" बताया।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए भारत और पाकिस्तान दोनों से सैन्य संयम बरतने की अपील की। उनके प्रवक्ता ने कहा कि "दुनिया दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।"
अमेरिकी कांग्रेसी ने दिया संयमित संदेश
Advertisment
अमेरिकी कांग्रेसी श्री थानेदार ने कहा कि “युद्ध कभी समाधान नहीं होता, लेकिन आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, रोना और गीदड़भभकी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों की पुष्टि करते हुए इसे “युद्ध का कदम” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान को इस हमले का जवाब देने का पूरा अधिकार है और उसकी सेना तैयार है।वहीं उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। उन्होंने भारत पर ‘झूठा नैरेटिव’ बनाने का भी आरोप लगाया।
Advertisment
भारत ने बड़ी कूटनीतिक तैयारी की
सूत्रों के अनुसार, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस जैसे प्रमुख देशों को पहले ही जानकारी दे दी थी। वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने इन देशों को ऑपरेशन की जानकारी देकर कूटनीतिक आधार पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए की गई कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वह किसी भी हद तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भले ही संयम की मांग कर रही हों, लेकिन भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब वह आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।
Advertisment
India Pakistan Tensions | India Pakistan Tension | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict | India Pakistan border | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan not present in cont
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
Advertisment