Advertisment

Shahbaz Sharif का दावा : भारत के इशारे पर अफगानिस्तान ने किया पाकिस्तान पर हमला

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुई हिंसक झड़पों में पाकिस्तान के दर्जनों सैनिक मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई शहरों में हवाई हमले किए, जिनमें आम नागरिकों की मौत और संपत्ति का नुकसान हुआ।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (29)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क : अफगानिस्तान के साथ भीषण संघर्ष में दर्जनों सैनिक खोने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है। शरीफ ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान ने भारत के इशारे पर पाकिस्तान पर हमला किया, क्योंकि ये घटनाएं उस समय हुईं जब अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी दिल्ली में मौजूद थे।

भारत भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है

इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संभावित 'दो मोर्चों पर युद्ध' की आशंका जताते हुए कहा है कि भारत भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है और इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार इस चुनौती के जवाब में रणनीति बना रही है, हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया। हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़पों ने उग्र रूप ले लिया है। पाकिस्तान की ओर से काबुल, पक्तिका, खोस्त, नांगरहार, कंधार और हेलमंद जैसे इलाकों में 20 से अधिक हवाई हमले किए गए हैं। इन हमलों में नागरिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है घरों और स्कूलों के ध्वस्त होने की खबरें हैं।

कंधार में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के ‘फ्रेंडशिप गेट’ को हुआ नुकसान 

तालिबान के अनुसार इन हमलों में 12 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। साथ ही 15-20 तालिबान लड़ाकों की मौत की भी पुष्टि हुई है। तनाव के बीच कंधार में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के ‘फ्रेंडशिप गेट’ को भी भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल दोनों देशों के बीच 48 घंटे का युद्धविराम लागू है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति भी उबाल पर है। पश्तून तहफ़ुज़ मूवमेंट (PTM) के नेता मंज़ूर पश्तीन ने पाकिस्तान की सेना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह आम नागरिकों को निशाना बनाकर युद्ध के मैदान में अपनी विफलताओं को छुपा रही है। पश्तीन ने इन हवाई हमलों को ‘युद्ध अपराध’ करार दिया है।

पाकिस्‍तान आम नागरिक ठिकानों पर हमला कर रहा

पूर्व अफगान राजनयिक अजीज महाराज ने भी पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि वह नागरिक ठिकानों पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है, जिसमें जिनेवा कन्वेंशन और संयुक्त राष्ट्र चार्टर जैसे समझौते शामिल हैं। हालांकि दोनों देशों ने अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है, लेकिन पाकिस्तान के बयानों से साफ है कि क्षेत्र में तनाव लंबे समय तक बना रह सकता है।
Advertisment
shahbaz sharif speech Afghanistan Pakistan tension Afghanistan Pakistan Relations Afghanistan-Pakistan conflict
Advertisment
Advertisment