/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/4yqK6eBjUzRQldrowNQs.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को युद्ध की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए
बिलावल भुट्टो ने यह बयान हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाई के 282वें उर्स के मौके पर भीत शाह में आयोजित 'शाह लतीफ पुरस्कार' समारोह को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि पर भारत का रुख पाकिस्तान के लिए अस्वीकार्य है और इस पर कोई भी आक्रामक कदम दोनों देशों को सीधे टकराव की ओर धकेल देगा। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया लगातार तीखी रही है।
भारत की कार्रवाई और पाकिस्तान की बौखलाहट
7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था। हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया था, लेकिन तनाव बरकरार है।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल ने भी चेतावनी दी
इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी चेतावनी दी थी कि जिस युद्ध की आशंका जताई जा रही है, वह जल्द ही हो सकता है और हमें उसी के मुताबिक तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी तरह ‘फ्री हैंड’ दिया गया था और इसी वजह से यह अभियान सफल रहा।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था
जनरल द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके अगले ही दिन, 23 अप्रैल को शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद सख्त लहजे में कहा, “अब बहुत हो चुका। उन्होंने कहा कि यह समझना जरूरी है कि किस तरह एक छोटा सा नाम – ऑपरेशन सिंदूर – पूरे देश को एकजुट कर सकता है। जब अभियान के लिए यह नाम सुझाया गया, तो पहले उन्हें लगा कि यह ‘सिंधु’ है, यानी इंडस नदी। उन्होंने मजाक में कहा कि बहुत बढ़िया, आपने तो इंडस वॉटर ट्रीटी को फ्रीज कर दिया।” लेकिन बाद में बताया गया कि यह ‘सिंदूर’ है, जो अभियान की प्रतीकात्मक ताकत को दर्शाता है।