Advertisment

Bilawal Bhutto said: मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं, भारत सबूत दे तो गिरफ्तारी को तैयार

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत सबूत दे तो मसूद अजहर को पाकिस्तान में गिरफ़्तार किया जाएगा। भुट्टो ने दावा किया कि अजहर अफगानिस्तान में छिपा हो सकता है।

author-image
Dhiraj Dhillon
पहलगाम आतंकी हमला, भारत-पाकिस्तान तनाव, सिंधु जल संधि, अटारी सीमा, बिलावल भुट्टो, आतंकवाद

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Bilawal Bhutto Zardari News: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत अगर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के पाकिस्तान में मौजूद होने के पुख्ता सबूत देता है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में भुट्टो ने कहा- यदि भारत सरकार हमारे साथ विश्वसनीय जानकारी साझा करती है कि मसूद अजहर पाकिस्तानी धरती पर है, तो हम उसे गिरफ्तार करने को पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन अभी तक भारत ने ऐसा कोई सबूत नहीं दिया है।

Advertisment

सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है बिलावल की पार्टी

 Bilawal Bhutto Statement:बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान की सत्ताधारी गठबंधन सरकार का हिस्सा है। इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि मसूद अजहर संभवतः अफगानिस्तान में छिपा हो सकता है, क्योंकि वह अफगान जिहाद में सक्रिय रहा है। भुट्टो ने पश्चिमी देशों की वापसी और तालिबान की सत्ता में वापसी का हवाला देते हुए कहा- अगर नाटो उसे अफगानिस्तान में नहीं पकड़ सका, तो पाकिस्तान से ऐसी उम्मीद करना उचित नहीं।यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

बोले- हाफिज सईद पाकिस्तान की हिरासत में

Advertisment
Pakistan News: भारतीय सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर बेस और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके हेडक्वार्टर पर हमले किए, जिनमें मसूद अजहर के कथित रूप से 10 रिश्तेदार और चार सहयोगी मारे गए थे।जब हाफिज सईद के खुलेआम घूमने के बारे में सवाल पूछा गया और न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला दिया गया, तो भुट्टो ने साफ इंकार करते हुए कहा- यह तथ्यात्मक रूप से गलत है, हाफिज सईद पाकिस्तान की हिरासत में है। भुट्टो ने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी सहयोग के तहत एक-दूसरे के साथ संदिग्ध आतंकवादियों की सूचनाएं साझा करनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इसी तरह कई देशों में हमलों को रोका गया है।

भारत के बड़े बाछितों में शुमार है मसूद अजहर

बता दें कि मसूद अजहर, भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक है। उसका नाम 2001 के संसद हमले, 2008 के मुंबई हमलों, 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले और 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले से जुड़ा है। संयुक्त राष्ट्र ने उसे 2019 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।
pakistan Bilawal Bhutto Zardari Bilawal Bhutto Statement
Advertisment
Advertisment