Advertisment

Operation Sindoor पर बौखलाया पाकिस्तान, जानिए क्या बोले Shahbaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ स्ट्राइक को युद्ध की कार्रवाई बताया और कहा कि पाकिस्तान इसका करारा जवाब देगा। जानिए क्या बोले पाकिस्तानी नेता और सैन्य अधिकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान को "करारा जवाब देने का पूरा अधिकार" है। शरीफ ने कहा, "हम अपने दुश्मन को उसके नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे।" 

Advertisment

पाकिस्तानी सेना ने कहा- 24 हमले किए

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक भारत की ओर से पंजाब प्रांत और पीओके के कई इलाकों पर 24 हमले किए गए हैं, जिनमें अब तक नौ लोगों की मौत और 35 घायल होने की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान ने कई मस्जिदें और नागरिक क्षेत्रों में नुकसान होने का दावा किया है, हालांकि भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तानी नागरिक उसके निशाने पर नहीं थे, केवल आतंकी ठिक‌ानों को नेस्तनाबूत किया गया है। भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई है।

शहबाज ने फिर बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक

Advertisment

पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि हमले अहमदपुर ईस्ट (बहावलपुर), कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और सियालकोट जिलों के आसपास हुए। उन्होंने कहा कि हमले भारत के हवाई क्षेत्र से किए गए और पाकिस्तानी सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है और प्रधानमंत्री शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।

पाकिस्तानी मंत्रियों की प्रतिक्रिया भी जानिए

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी कि "हम इस हमले का जवाब पूरी ताकत और रणनीति से देंगे। उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। डार ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह भारत की घोर उकसावे की कार्रवाई है, जिसने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है। वहीं, पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 'गैर-उत्तेजित और अनुचित सैन्य कार्रवाई' की है।

Advertisment

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | Operation Sindoor | operation sindoor air strike | operation sindhoor news update | operation sindhoor news in hindi | india operation sindoor live | india operation sindoor | indian army operation sindoor | operation sindoor breaking | operation sindoor india

india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan Latest News Operation Sindoor operation sindoor india india operation sindoor operation sindoor air strike indian army operation sindoor operation sindoor breaking india operation sindoor live operation sindhoor news in hindi operation sindhoor news update
Advertisment
Advertisment