Advertisment

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने यूएन में भारत के खिलाफ उगला जहर, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 विमान गिराने का दावा

पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश की सुरक्षा और शांति सबसे जरूरी है। भारत के सिंधु जल समझौते का उल्लंघन और कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से समाधान की मांग की। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को शांति प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

author-image
Mukesh Pandit
Shahbaz Sharif

यूएन में शहबाज शरीफ। एक्स

न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)के मंच का भारत के खिलाफ खूब जहर उगला। शहबाज ने ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के 7 विमानों ,को मार गिराया। यूएन महासभा के 80 वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज के वक्त में पाकिस्तान जैसे देशों के लिए अपनी सुरक्षा बहुत जरूरी है। अब कई देशों का साथ मिलकर काम करना जरूरी हो गया है। पाकिस्तान की विदेश नीति शांति और सम्मान पर आधारित है। हम मानते हैं कि हर विवाद को बात करके और समझदारी से हल करना चाहिए।

फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया

शहबाज ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि  पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि कश्मीरी लोगों को उनके बुनियादी आत्म-निर्णय का अधिकार दिलाने के लिए निष्पक्ष व्यवस्था के तहत संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में ही समाधान होना चाहिए। हालांकि भारत पहले भी ऐसी टिप्पणियों को पहले ही खारिज कर चुका है। भारत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।

पहलगाम हमले पर भी बात की

शहबाज अपने भाषण में बोले, पिछले साल मैंने कहा था कि अगर कोई पाकिस्तान पर हमला करेगा तो हम मजबूती से जवाब देंगे। मई में हमारे पूर्वी सीमा पर बिना वजह हमला हुआ। हम दुश्मन को हारकर वापस भेज दिया। हमारे सैनिकों ने बहुत बहादुरी दिखाई। भारत ने इस मामले का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन हमने कहा कि पहलगाम हमले की जांच हो। इसके बावजूद भारत ने हमारे मासूम लोगों पर हमला किया। हम अपने बचाव में पूरी ताकत से लड़ रहे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के नियमों के मुताबिक सही है। हमारी वायु सेना ने 7 भारतीय जेट विमानों को गिरायाय़’

Advertisment

युद्ध विराम के लिए दिया ट्रंप का धन्यवाद 

शहबाज शरीफ ने कहा कि यह जीत हमारे शहीदों की बहादुरी की वजह से मिली है। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे। इंशाअल्लाह, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पाकिस्तान ने मजबूती से एक साथ खड़ा होकर युद्धविराम को स्वीकार किया। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भूमिका रही। हमने उनका आभार माना क्योंकि उन्होंने बड़ी लड़ाई से बचाया. अगर उन्होंने समय पर मदद नहीं की होती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। इसलिए पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। हम उनके शांति के काम की सराहना करते हैं।

सिंधु जल समझौता तोड़ने पर नाराज

शाहबाज ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि पर एकतरफा फैसला लिया है, जो गलत है और समझौते के खिलाफ है। इससे शांति की राह मुश्किल होती है। दक्षिण एशिया को ऐसे नेता चाहिए जो उकसाए नहीं, बल्कि पहले पहल करके समस्याओं को हल करें. भारत का सिंधु जल समझौते पर एकतरफा और अवैध कदम अंतरराष्ट्रीय कानून और समझौतों के खिलाफ है। पाकिस्तान ने बार‑बार साफ किया है कि यह उसके 2.4 करोड़ लोगों के पानी के अधिकार का मामला है और किसी भी तरह के उल्लंघन को युद्ध जैसा गंभीर समझेगा। हम अपने लोगों के अधिकार की पूरी तरह रक्षा करेंगे। : pakistan | Afghanistan Pakistan Relations | Climate Crisis Pakistan | Kashmir issue United Nations 

pakistan Afghanistan Pakistan Relations Climate Crisis Pakistan Kashmir issue United Nations
Advertisment
Advertisment